MP News-मध्यप्रदेश में परिवहन घोटाले को लेकर विपक्ष अब सुप्रीम कोर्ट जाएगा. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉनफ्रेंस कर सरकार पर हमला बोलते हुए कई आरोप लगाए.
Trending Photos
Transport Scam-मध्यप्रदेश में परिवहन घोटाले को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. अब इस मामले को लेकर विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट जाने का फैसला लिया है. सोमवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सरकार इस मामले में लीपापोती कर रही है. इस घोटाले में कई बड़े नेताओं के नाम सामने आ रहे थे, इसी कारण लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद का तबादला किया गया.
उन्होंने कहा कि हम इस मामले को सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और दोषियों को बेनकाब करेंगे.
सुप्रीम कोर्ट में देंगे चुनौती
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार इस घोटाले को दबाने का प्रयास कर रही है. जब इस घोटाले में बड़े अधिकारी और नेता जांच के दायरे में आने लग गए तो सरकार ने लोकायुक्त के डीजी को ही हटा दिया. उन्होंने कहा कि हम इस मामले को लेकर सुप्रीम जाएंगे. इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे और दोषियों को बेनकाब करेंगे.
ट्रांसफर पर उठाए सवाल
उमंग सिंघार ने सरकार से सवाल किया कि लोकायुक्त डीजी को हटाने का पीछे क्या कारण है. मामले की जांच के बीच में लोकायुक्त डीजी का ट्रांसफर हुआ है, इससे यह पता चलता है कि सरकार कितनी घबराई हुई है. सौरभ शर्मा को पकड़ने पर उन्हें हटाया या जांच में बड़े नाम आ रहे थे इसलिए हटाया. ये दुख की बात है कि छह महीने में उन्हें हटा दिया गया है.
बीजेपी की आई प्रतिक्रिया
इस मामले पर कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि हर स्तर पर मामले की जांच हो रही है, कांग्रेस को जांच पूरी होने तक रुकना चाहिए. सारंग ने कहा कि हमारी सरकार ने पूरी तरह से इस मामले पर संज्ञान लिया है. जब जांच चल रही है और हर स्तर पर हो रही है तो जांच का निष्कर्ष आने तक विपक्ष को रुकना चाहिए. ये सुनिश्चित है कि जो दोषी है उनपर कार्रवाई होगी.
लोकायुक्त डीजी का ट्रांसफर
बता दें कि रविवार रात को मध्यप्रदेश में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए. इन अधिकारियों में सबसे चौंकाने वाला नाम लोकायुक्त डीजी जयदीप प्रसाद का था, जो छह महीने पहले ही इस पद पर नियुक्त हुए थे. आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर छापा मारने वाले जयदीप प्रसाद के ट्रांसफर पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
यह भी पढ़े-मोहन कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले, ओलावृष्टि का किसानों को मिलेगा मुआवजा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!