मामला सोनकच्छ नगर का बताया जा रहा है. हालांकि ज़ी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी कचरे की तरह एक शव को कूड़े की ट्रॉली में रख रहे हैं.
Trending Photos
अमित श्रीवास्तव/देवास: मध्य प्रदेश के देवास जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां सफाई कर्मचारी एक शव को नगर परिषद की कचरा उठाने वाली ट्राली में उठा कर ले जा रहे है.
मामला सोनकच्छ नगर का बताया जा रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सफाई कर्मचारी कचरे की तरह एक शव को कूड़े की ट्रॉली में रख रहे हैं.
बताया जा रहा है कि शव के पोस्टमार्टम के बाद उसे ले जाया जा रहा है. क्षेत्र में कोरोना संक्रमण फैला हुआ है, बावजूद इसके इतनी बड़ी लापरवाही सामने आई है.
ये भी पढ़ें-इस दिन से अनलॉक होगी राजधानी भोपाल , जानिए क्या खुलेगा और क्या बंद रहेगा
जब ज़ी मीडिया ने इस मामले में संबंधित अधिकारी से बात की तो नगर परिषद के सीएमओ ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू की. उन्होंने इस अमानवीय कृत्य पर स्वास्थ्य प्रभारी पर कार्रवाई करते हुए उसे पद हटा दिया. साथ ही उन्होंने साक्ष्य के आधार पर जांच के बाद और भी दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की बात कही.
Watch LIVE TV-