दिग्गी की `धारा 370` पर बवालः विरोध कर रहा था ABVP, दिग्गी समर्थक ने आकर कार्यकर्ता को मारी लात
दिग्विजय सिंह ने कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात कही थी. उसी से रिलेटेड राज्यसभा सासंद का ऑडियो वायरल होने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था.
भोपाल/प्रमोद शर्माः मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह पिछले दिनों राघौगढ़ के दौरे पर थे. इस दौरान ABVP (अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद) के कार्यकर्ता सड़क पर काले झंडे लेकर दिग्विजय का विरोध कर रहे थे. कार का काफिला सड़क से निकल रहा था, तभी कार से एक युवक बाहर आया और विरोध कर रहे ABVP कार्यकर्ता को लात मार कर वापस कार में बैठ गया.
इस वजह से कर रहे विरोध
पूरा मामला दिग्विजय सिंह की क्लब हाउस चैट से रिलेटेड है. जब उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाने की बात कही थी. उस चैट में पाकिस्तानी पत्रकार भी थे, उसी चैट से रिलेटेड दिग्विजय सिंह का ऑडियो वायरल होने के बाद उनका विरोध शुरू हो गया था. जैसे ही दिग्विजय सिंह शनिवार को राघौगढ़ पहुंचे, ABVP कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ेंः- MP के राजगढ़ में वैक्सीन लगवाते ही ठीक हो गई ये बड़ी बीमारी, मरीज ने किया दावा
शनिवार का बताया जा रहा वीडियो
विरोध में ABVP जिंदाबाद, दिग्विजय वापस जाओ और भारत माता की जय के नारे लग रहे थे. दिग्विजय सिंह और उनके कार्यकर्ता भी गाड़ी से जा रहे थे, तभी एक कार्यकर्ता कार से बाहर निकलकर आया और ABVP कार्यकर्ता को लात मारकर वापस कार में बैठ कर चला गया. शनिवार का बताया जा रहा यह Video अब इंटरनेट पर वायरल होने लगा.
बीजेपी नेत्री ने की कार्रवाई की मांग
पूरे मामले के बाद BJP से पूर्व विधायक ममता मीना ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से लात मारने वाले को गुंडा बताया. उन्होंने साथ ही कार्रवाई की भी मांग की. उन्होंने ट्वीटर पर लिखा कि यह निंदनीय कृत्य दिग्विजय सिंह जैसे नेता और उनके परिवार व कार्यकर्ताओं की मानसिकता और बौखलाहट को स्पष्ट रूप से दर्शाता है.
यह भी पढ़ेंः- बारात पहुंचने से पहले घर से भागी दुल्हन, दूल्हा मलता रह गया हाथ, बाप ने भी कर दिया ऐसा काम
यह भी पढ़ेंः- Big News: रायपुर में रविवार का लॉकडाउन खत्म, 8 बजे तक बंद करनी होंगी दुकानें
WATCH LIVE TV