Vindhyachal Bhawan: भोपाल की विंध्याचल भवन आग लगने की बात सामने आई है, मंत्रालय के इस विंध्याचल भवन में मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के दफ्तर हैं.
Trending Photos
Bhopal News: भोपाल में मंत्रालय स्थित विंध्याचल भवन में दोपहर के बाद अचानक से आग लग गई, बताया जा रहा है कि विंध्याचल भवन के सेकंड प्लोर पर घुमक्कड़ में बेल्डिंग का काम चल रहा था, इस दौरान ही यहां अचानक से आग लग गई. मामले की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में फॉयरब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कुछ देर में आग पर काबू पा लिया गया. इस दौरान करीब 15 से 20 मिनट तक यहां आग लगी रही, विंध्याचल भवन में आग लगने की यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी यहां आग लग चुकी है, उस दौरान भी यहां कई दस्तावेजों के जलने की बात सामने आई थी.
दमकल की तीन गाड़ियों ने बुझाई आग
विंध्याचल भवन में आग लगने की जानकारी तुरंत ही भोपाल फॉयर ब्रिगेड को दी गई थी, जहां दमकल की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि यहां किसी तरह की हानि होने की बात सामने नहीं आई है, लेकिन बिल्डिंग में आग लगने के बाद तेज धुंआ निकलता हुआ दिखाई दिया था. जानकारी के मुताबिक विंध्याचल भवन में बने घुमक्कड़ विभाग में रिनोवेशन का काम चल रहा है, इसी दौरान किसी तरह के शॉर्टसर्किट से आग लगने की बात की आशंका जताई जा रही है. हालांकि आग लगने का स्पष्ट कारण अब तक समझ नहीं आया है.
ये भी पढ़ेंः CM मोहन ने उज्जैन को दी बड़ी सौगात, किसानों को मिलेगा सिंचाई के लिए पानी ही पानी
बता दें कि विंध्याचल भवन मंत्रालय में हैं, जिसमें कई बड़े सरकारी विभागों के ऑफिस खुले हुए हैं और कई सीनियर अधिकारी भी इस बिल्डिंग बैठते हैं, ऐसे में तुरंत ही फॉयर ब्रिगेड की टीम एक्टिव हो गई थी.
दो साल पहले सतपुड़ा भवन में भी लगी थी आग
बता दें कि दो साल पहले विंध्याचल भवन से लगी हुई मध्य प्रदेश सरकार की दूसरी सबसे बड़ी बिल्डिंग सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना सामने आई थी, जिस पर करीब 20 घंटे बात काबू पाया जा सका था. इस दौरान आग आदिम जाति विभाग के विभाग के ऑफिस से शुरू होकर भवन के पांचवीं और छठवीं मंजिल तक पहुंच गई थी, जहां बाद में एयरफोर्स और सेना की मदद से आग पर काबू पाया गया था.
ये भी पढ़ेंः MP में जमीन के बदले मिलेगी जमीन, क्या है गुजरात फॉर्मूला जो मध्य प्रदेश में होगा लागू ?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!