MP News: प्रयागराज महाकुंभ से चर्चा में आई हर्षा रिछारिया ने अपने इंस्टा हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में हर्षा ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से अपील की और संवेदनशील जगहों पर रील बनाने पर आपत्ति जताई.
Trending Photos
Harsha Richariya: भोपाल से ताल्लुक रखने वाली हर्षा रिछारिया हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ से लाइमलाइट में आईं थी जिसके बाद से वे हर जगह चर्चाओं में ही बनी रही. कोई उन्हे साध्वी तो कोई वायरल सुंदर साध्वी के नाम से पहचानने लगा. अपने अलग अंदाज की वजह से सुर्खियों में रहने वाली हर्षा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे सभी इंफ्लुएंसर से एक मार्मिक अपील करती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में वे रील बनाने वालों पर आपत्ति जताते हुए भी दिख रही हैं.
हर्षा ने साझा की वीडियो
प्रयागराज महाकुंभ से चर्चाओं में आई हर्षा रिछारिया ने बुधवार 19 मार्च को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है. वीडियो में उन्होने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से अपील करते हुए कहा कि, "मैं कुछ दिनों से देख रही हूं, सोशल मीडिया पर मेरे कुछ भाई-बहन बहुत अच्छा वीडियो कन्टेंट बना रहे हैं. लेकिन, मुझे लगता है कुछ जगह वीडियो नहीं बनाना चाहिए."
हर्षा ने श्मशान घाट पर रील बनाने वालों पर आपत्ति जताते हुए कहा कि, श्मशान घाट और जलती हुई चिताओं पर रील बनाने से पहले इंफ्लुएंसर को एक बार जरूर सोचना चाहिए. हमने अभी इतनी शक्तिशाली और अघोर विद्या नहीं हासिल कर ली है कि श्मशान की चिता से हम भस्म करें या उसकी बात करें. ये महादेव के लिए है उन्हें समर्पित है तो उसे वैसे ही रहने दीजिए. इन जगहों पर रील बनाना हमारा कन्टेंट कभी नहीं होना चाहिए.
आगे उन्होने कहा कि, "हर चीज, हर कन्टेंट वीडियो शूट करने के लिए नहीं होती है. किसी का वहां पर अंतिम संस्कार हो रहा होता है. कम से कम मरने वाले का सुकून से अंतिम संस्कार तो होने दीजिए. मैं उम्मीद करती हूं कि आप मेरी ये बात जरूर समझेंगे."
पॉपुलैरिटी के साथ ट्रोलिंग भी
हाल ही में प्रयागराज में लगे महाकुंभ 2025 मेले से कई लोगों ने पॉपुलैरिटी बटोरी थी. जिनमें से एक हर्षा रिछारिया भी शामिल है. मॉडल से साध्वी बन हर्षा ने सभी को हैरान कर दिया था जिसकी वजह से उन्हे काफी ट्रोल भी किया गया. भगवा कपड़ों में अखाड़ों के साथ अमृत स्नान में शामिल करने और महामंडलेश्वर के शाही रथ पर बिठाए जाने पर सुंदर साध्वी के नाम से जाने जानी वाली हर्षा पर खूब विवाद छिड़ा था.
हाल ही में हर्षा को यूपी में स्थित संभल जिला में देखा गया था. जहां उन्होंने प्राचीन मंदिर के साथ-साथ कई अन्य मंदिरों के भी दर्शन किए थे.