MP Weather: बारिश बनी मुसीबत, शिवपुरी में 35 घंटे से पानी में फंसा परिवार लगा रहा बचाने की गुहार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh957064

MP Weather: बारिश बनी मुसीबत, शिवपुरी में 35 घंटे से पानी में फंसा परिवार लगा रहा बचाने की गुहार

Madhya Pradesh Rain Update: मध्य प्रदेश में सावन का महीना शुरू होते ही झमाझम बारिश भी शुरू हो गई. राज्य के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. 

MP Weather: बारिश बनी मुसीबत, शिवपुरी में 35 घंटे से पानी में फंसा परिवार लगा रहा बचाने की गुहार
LIVE Blog

Madhya Pradesh Weather Update: मध्य प्रदेश में पिछले दो सप्ताह से भारी बारिश का दौर शुरू हो गया. अच्छी बारिश से एक ओर जहां किसानों के चेहरे खिल उठे तो वहीं राज्य के कई गांवों में प्रशासन की अव्यवस्था साफ तौर पर उजागर हो गई. ग्वालियर जिले के करीब 40 गांवों में बाढ़ जैसे हालात की जानकारी मिली, प्रशासन ग्रामीणों के रेस्क्यू में जुटा हुआ है. वहीं भोपाल में भी जलस्तर बढ़ने से आसपास के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया. 

04 August 2021
19:59 PM

शिवपुरी में 35 घंटे से पानी में फंसा परिवार लगा रहा बचाने की गुहार
शिवपुरी 35 घंटे से बचाने के लिए सिख परिवार गुहार लगा रहा है. कई बच्चों सहित 15 लोगों की जान मुश्किल में है. शिवपुरी जिले में नरवर के पास चिताहरी गांव में जगजीत सिंह का परिवार सोमवार रात से फंसा है. सिंध नदी के तेज बहाव में मकान कभी भी ढह सकता है.

10:33 AM

दतिया का पुल क्षतिग्रस्त
भारी बारिश के चलते दतिया जिले में बना सिंध नदी का पुल क्षतिग्रस्त हो गया. लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने जांच के निर्देश दिए हैं. अधीक्षण यंत्री सेतु मंडल एमपी सिंह की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है. कार्यपालन यंत्री सेतु, सागर संभाग पीएस पंत और एसडीओ सेतु, भोपाल संभाग अविनाश सोनी को सदस्य बनाया गया. कमेटी 7 दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी. बता दें कि रतनगढ़ बसई मलिक मार्ग में सिंध नदी पर बना पुल और इंदरगढ़ पिछोर मार्ग पर बना पुल पिछले सप्ताह भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.

09:54 AM

बाढ़ में फंसे लोगों की मदद में जुटा प्रशासन
ग्वालियर-भितरवार अनुभाग के ग्राम पंचायत पवाया में कलेक्टर और एसपी सहित प्रशासनिक दल की मौजूदगी में रेस्क्यू जारी है. गांव में 30 से 40 ग्रामीणों के फंसे होने की जानकारी मिली थी. हरसी डैम से पानी छोड़े जाने के बाद बढ़ा हुआ पानी गांव के आसपास आ गया है. राहत और बचाव कार्य सुबह से जारी है.

09:52 AM

अलर्ट पर भोपाल जिला प्रशासन
भोपाल की चंबल नदी में लगातार जलस्तर बढ़ने की जानकारी मिल रही है, नदी के आसपास के गांवों को अलर्ट पर रखा गया है. फिलहाल यहां जलस्तर 122 मीटर से ऊपर पहुंच चुका है. नदी के आसपास के गांवों में लोगों की सुरक्षा और सजगता के लिए उन्हें समझाइश दी जा रही है. जिले और संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी इस सिचुएशन से निपटने के लिए सभी तैयारियां रखने के निर्देश दिए गए हैं. 

09:46 AM

ग्वालियर में हेल्पलाइन नंबर जारी
भारी बरसात को देखते हुए ग्वालियर संभागायुक्त कार्यालय में कंट्रोल रूम का गठन किया गया. आम लोगों की परेशानी से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया. 0734-230013, 07534-230023, 0753-4230025 इन नंबरों पर सूचना देकर लोग मदद मांग सकते हैं. 

Trending news