mp news-देशभर में 24 और 25 मार्च को बैंक बंद रह सकते हैं. क्योंकि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आव्हान पर 8 लाख से ज्यादा बैंककर्मी और अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे.
Trending Photos
bank employees strike-देश में 24 और 25 मार्च को बैंक के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारी राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर रहेंगे. इन दो दिनों बैंक ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस हड़ताल में सार्वजनिक, निजी, विदेशी, सहकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों के कर्मचारी शामिल होंगे. इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को मिलाकर कुल 4 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे. शनिवार-रविवार के अवकाश के बाद सोमवार और मंगलवार को यह हड़ताल होगी.
बैंक यूनियन का कहना है कि इंडियन बैंक्स एसोसिएशन से कई दौर की बातचीत के बावजूद उनकी मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है.
इन मांगों को लेकर हड़ताल
यह राष्ट्रव्यापी हड़ताल बैंकों में पर्याप्त भर्ती, स्थायी नौकरियाों की आउटसोर्सिंग पर रोक और एक सप्ताह में पांच दिन काम सहित कई मांगों को लेकर होगी. इन मांगों के अलावा, पीएलआई और परफॉर्मेंस रिव्यू पर सरकार के फैसले को वापस लेने, बैंक कर्मचारियों की सुरक्षा, ग्रेच्युटी की सीमा बढ़ाने और बैंकिंग क्षेत्र में अनुचित श्रम प्रथाओं पर रोक लगाने की भी मांग की जाएगी.
बैंकों में स्टाफ कम
बैंक यूनियनों का कहना है कि बैंकों में स्टाफ की संख्या काफी तेजी से घटी है. क्लर्क, चपरासी, बैंक कर्मचारी की संख्या में पिछले एक दशक में संख्या बढ़ने की बजया तेजी से घट गई है. वहीं निजी बैंको में स्टाफ की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है. सरकारी बैंकों में कर्मचारियों की संख्या घटने से ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने में काफी दिक्कत हो रही है. इसके कारण मौजूद कर्मचारियों पर कार्यभार बढ़ रहा है.
कामकाज होगा प्रभावित
यूनियनों का कहना है कि सरकार बैंकिंग सेक्टर में नीतिगत मामलों में हस्तक्षेप कर रही है, जिसके कारण बैंकों की स्वायत्तता प्रभावित हो रही है. 24 और 25 मार्च को होने वाली हड़ताल के कारण बैंकिंग सेवाएं ठप रह सकती हैं. हालांकि, ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी, लेकिन कैश डिपॉजिट, निकासी, चेक क्लियरिंग और लोन प्रोसेसिंग जैसी सेवाओं पर असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़े-गोपाल भार्गव पर सियासी मंथन, CM मोहन, नरेंद्र सिंह तोमर, से कैलाश विजयवर्गीय तक में चर्चा
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!