MP के उस सीनियर IPS का निधन, जिनके नाम से अमेरिका में मनता है 'मनीष शंकर शर्मा दिवस'
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2683773

MP के उस सीनियर IPS का निधन, जिनके नाम से अमेरिका में मनता है 'मनीष शंकर शर्मा दिवस'

mp news-दिल्ली में इलाज के दौरान मध्यप्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया. उनका पार्थिव देह भोपाल स्थित निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है.

 

MP के उस सीनियर IPS का निधन, जिनके नाम से अमेरिका में मनता है 'मनीष शंकर शर्मा दिवस'

IPS manish shankar sharma passed away-मध्यप्रदेश पुलिस के स्पेशल डीजी रेल मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है. उन्हें कुछ दिनों पहले इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था. दिल्ली में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली. मनीष शर्मा का पार्थिव देह राजधानी भोपाल लाया गया है. जहां उनके ई-5 निवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है. आज ही उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. 

आईपीएस मनीष शर्मा के पिता कृपाशंकर शर्मा मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव तो वहीं चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं.

1992 बैच के आईपीएस थे
मनीष शंकर शर्मा भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी थे. उन्होंने मध्यप्रदेश में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं. साल 1997-1998 में उन्होंने संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में सेवाएं दीं. यहां उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया. इसके अलावा मनीष शर्मा सुरक्षा निदेशक और टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के निदेशक भी रहे. 

अमेरिका में मनाया जाता है दिवस
आईपीएस मनीष शंकर शर्मा को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के सैन डिएगो शहर में विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. सैन डिएगो के महापौर केविन एल. फॉकनर ने 20 जुलाई को उन्हें सम्मानित किया था. इसके अलावा इस दिन को हर साल 'मनीष शंकर शर्मा दिवस' के रूप में मनाने की घोषणा की थी. वहीं उन्हें यूएस हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स का सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेशनल रिकग्निशन भी दिया गया था.

कई जिलों में रहे एसपी
मनीष शंकर शर्मा मूल रूप से नर्मदापुरम के रहने वाले थे. उन्होंने मध्यप्रदेश के रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिलों में एसपी के रूप में भी कार्य किया था. वे पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे थे, साथ ही उनके चाचा डॉ. सीताशरण शर्मा पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं.  उनके निधन पर सीएम मोहन यादव ने दुख जताया है.

यह भी पढ़े-रीवा शहर का नाम बदलने की मांग, कांग्रेस MLA ने विधानसभा में क्यों उठाया यह बड़ा मुद्दा, जानिए 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;