बर्दाश्त नहीं करेंगे...MP के खेल मंत्री ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, जानिए क्या है कहानी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2683825

बर्दाश्त नहीं करेंगे...MP के खेल मंत्री ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, जानिए क्या है कहानी

mp news-मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सांरग ने भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लेटर लेखकर कहा है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं हैं. शमी की बेटी के होली खेलने पर दिए मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर भी विश्वास सारंग ने ऐतराज जताया है. 

 

 बर्दाश्त नहीं करेंगे...MP के खेल मंत्री ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, जानिए क्या है कहानी

Minister Support To Mohammed Shami-भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर हुए विवाद के बाद मध्यप्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने उन्हें लेटर लिखा है. शमी की बेटी के होली खेलने को लेकर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी के बयान पर खेल मंत्री ने एतराज जताया है. उन्होंने मौलाना के बयान को आपत्तिजनक बताया है. विश्वास सारंग ने शमी को लेटर लिखकर कहा कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है. 

उत्तरप्रदेश के बरेली के मौलाना रिजवी ने शमी की बेटी के होली खेलने पर एतराज जताया था. 

होली को बताया था शरीयत के खिलाफ
बता दें कि मोहम्मद शमी की बेटी का होली खेलते हुए वीडियो सामने आने पर मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा था कि मोहम्मद शमी की बेटी का रंग खेलना शरीयत के खिलाफ और नाजायज है. उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी अगर शरीयत को नहीं जानती है और वह छोटी बच्ची है, नासमझी में होली खेल गई तो यह गुनाह नहीं है. लेकिन अगर वह समझदार है और उसके बावजूद भी होली खेलती है तो यह शरीयत के खिलाफ माना जाएगा. 

विश्वास सारंग ने किया पलटवार 
मौलाना के इसी बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का बयान निंदनीय है. अगर मोहम्मद शमी की बेटी होली खेलती है तो इससे कट्टरपंथियों को क्या परेशानी है. यह देश हर धर्म और समुदाय के लोगों का है और यहां किसी की धार्मिक स्वतंत्रता पर रोक नहीं लगाई जा सकती है. 

मोहम्मद शमी को लिखा पत्र
मंत्री सारंग ने कहा कि मोहम्मद शमी और उनकी बेटी को डरने की जरूरत नहीं है. सरकार उन्हें पूरा संरक्षण देगी. मैंने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर कहा है कि किसी भी कट्टरपंथी धमकी से डरने की जरूरत नहीं है. यह देश सबका है और सभी को अपनी संस्कृति के साथ जीने का अधिकार है. 

धमकियों को नहीं करेंगे बर्दाश्त 
सारंग ने कहा कि भारत की संस्कृति हर धर्म और त्योहारों का सम्मान करती है. ऐसे में किसी को भी समाज को बांटने की इजाजत नहीं दी जाएगी. सरकार इस तरह की धमकियों को कतई बर्दाश्त नहीं करेग और ऐसे कट्टरपंथियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

यह भी पढ़ेगे-MP के उस सीनियर IPS का निधन, जिनके नाम से अमेरिका में मनता है 'मनीष शंकर शर्मा दिवस'

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;