MP News: वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के बाद अब संभल जाकर करेंगी ये काम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2681049

MP News: वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के बाद अब संभल जाकर करेंगी ये काम

Harsha Richhariya Sambhal Visit on Bhai Dooj: महाकुंभ की वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया ने होली भाई दूज का पर्व संभल जाकर मनाने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मैंने विचार किया है कि होली भाई दूज पर संभल जाउंगी और यहां अपने सनातनी भाईयों को तिलक लगाउंगी. 

MP News: वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के बाद अब संभल जाकर करेंगी ये काम

Mahakumbh Viral Girl Harsha Richhariya: होली के अगले दिन भाई दूजा का त्यौहार मनाया जाता है. हिंदू धर्म में भाई दूज का त्योहार बहुत ही विशेष माना जाता है. भाई दूज का त्यौहार साल में 2 बार होली और दिवाली के बाद मनाया जाता है. पुलिस सुरक्षा के बीच देशभर में जुमे की नमाज के साथ शुक्रवार को होली का पर्व मनाया गया. इन सबके बीच महाकुंभ के दौरान चर्चा में आई हर्षा रिछारिया ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस बार भाई दूज पर संभल जाने का ऐलान किया है.

भाई दूज पर संभल जाएंगी हर्षा रिछारिया
दरअसल, हर्षा रिछारिया महाकुंभ के दौरान सबसे सुंदर साध्वी के नाम पर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोंरी. वहीं, होली के खास मौके पर हर्षा ने जमकर होली भी खेली. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार रंगों में सराबोर होने का मौका होता है. हर्षा ने ऐलान किया है कि इस बार होली भाई दूज पर संभल जाएंगी. हर्षा ने बताा कि संभल पहुंचने के बाद सनातनी भाई-बहनों से मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया है. संभल में सनातनी भाई बहनों को तिलक लगाया जाएगा.

जानिए क्या बोली हर्षा
कड़ी सुरक्षा के बीच संभल में होली का पर्व शांतिपूर्वक मनाया गया. इसके साथ ही जुमे की नमाज भी शांतिपूर्ण तरीके से अदा की गई. संभल में चल रहे हिंदू मुस्लिम विवाद के बीच हर्षा रिछारिया ने भाई दूज का त्योहार संभल में मनाने का ऐलान किया है. हर्षा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हर हर महादेव जय श्री राम होली का त्यौहार था बहुत ही पवित्र और पावन. जिसमें एक दूसरे को गले से लगाकर रंग लगाते हैं. इसी रंगों की खुशी को देखते हुए मैनें विचार किया जो होली के बाद भाई दूज आता है, उसमें या तो मैं भाई के पास जाती हूं या भाई मेरे पास आता है. इस दौरान भाई को तिलक लगाती हूं. लेकिन  इस बार मैनें विचार किया है मैं जाउंगी संभल, अपने सारे सनातनी भाईयों से मिलने, यहां सनातनी भाईयों का तिलक भी करुंगी.

सीओ के बयान ने मचाया हलचल
गौरतलब है कि होली-जुमा विवाद की वजह से इन दिनों संभल सुर्खियों में है. होली से ठीक कुछ दिन पहले सीओ अनुज चौधरी के बयान ने उस वक्त हलचल मचा दी. जब उन्होंने कहा होली साल में एक बार आता है और जुमा 52 बार. इसको लेकर विपक्ष ने सीओ अनुज चौधरी की आलोचना भी की. हालांकि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीओ अनुज चौधरी का समर्थन करते हुए उनके बयान को सही ठहराया. 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;