80 Lakh Rupees Loan For Medical Education: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 80-80 लाख रुपए का लोन देगी. यही नहीं लोन देने के बाद इसे सरकार माफ भी कर देगी.
Trending Photos
MP CM Mohan Yadav on Medical Education Loan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए बढ़ी खुशखबरी सुनाई है. उन्होने कहा कि मेडिकल की पढ़ाई करने वाले इच्छुक छात्रों सरकार की ओर से 80-80 लाख रुपए दिए जाएंगे. यही नहीं मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद इन छात्रों का लोन भी माफ कर दिया जाएगा.
दरअसल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 4 जुलाई को इंटर में पास 75 प्रतिशत या उससे अधिक नंबर लाने वाले छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए प्रोत्साहन राशि जारी की. सीएम मोहन ने कुशाभाऊ सभागार में आयोजित हुए कार्यक्रम में शामिल हुए और प्रदेश के 94 हजार 234 मेधावी स्टूडेंट्स के खातों में लैपटॉप के लिए प्रोत्साहन राशि जारी की. इस दौरान उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्रों के लिए बड़ी सौगात दी.
माफ हो जाएगा पूरा लोन
सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार मेडिकल की पढ़ाई के इच्छुक मेधावी स्टूडेंट्स को 80-80 लाख रुपए दे रही है. ताकि वो डॉक्टर बने. वहीं, उन्होंने यह भी बताता कि उन्हें मेडिकल ऑफिसर बनाएगा. मेडिकल ऑफिसर के रूप में 5 साल पूरे करने के बाद, उनकी लोन राशि के 80 लाख रुपए भी माफ कर दिए जाएंगे. ऐसे में इसके बाद उन्हें ये लोन राशि नहीं चुकानी पड़ेगी.
दो साल में 50 मेडिकल कॉलेज
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी बताया कि हमारी सरकार दो साल में मध्य प्रदेश में 50 मेडिकल कॉलेज खोलेगी. मेडिकल कॉलेज खुलने से आने वाले समय में डॉक्टर्स की भर्ती भी तेजी से की जाएगी. बच्चों को आगे पढ़ाने, आगे बढ़ाने का संपल्प ऐसे ही तो पूरा होगा.
सोर्स- पत्रिका
ये भी पढ़ें- MP OBC Reservation Update: 27% ओबीसी आरक्षण मामले पर सुप्रीम कोर्ट का कड़ा रुख, प्रदेश सरकार से मांगा जवाब
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!