Pornography case:राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ट-पहले वीडियो तो देख लो
Advertisement

Pornography case:राज कुंद्रा की गिरफ्तारी पर बोलीं 'गंदी बात' फेम गहना वशिष्ट-पहले वीडियो तो देख लो

राज कुंद्रा के केस में मध्य प्रदेश से भी एक बयान आया है. भोपाल की रहने वाली मॉडल गहना वशिष्ठ ने कहा है कि कोई भी पोर्न नहीं बना रहा है. जिन वीडियोज की बात की जा रही है वह नॉर्मल वीडियो थे. 

राज कुंद्रा- गहना वशिष्ट

भोपाल: बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेटी (Shilpa Shetty) के पति राजकुंद्रा (Raj Kundra) 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में हैं. उनपर अश्लील वीडियो (Soft Porn Videos) बनाने का आरोप है. राज कुंद्रा के इस केस में मध्य प्रदेश से भी एक बयान आया है. भोपाल की रहने वाली मॉडल गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisht)ने कहा है कि कोई भी पोर्न नहीं बना रहा है. जिन वीडियोज की बात की जा रही है वह नॉर्मल वीडियो थे. 

वीडियो को बताया नॉर्मल बोल्ड
गहना ने एकता कपूर की सिरीज 'गंदी बात' का नाम लेते हुए कहा कि एकता कपूर की 'गंदी बात' में जैसे वीडियो होते हैं, वैसे ही वीडियो थे. हमारा कोई भी वीडियो पोर्न कैटेगरी में नहीं आता. पहले देख लिया जाए कि वो वीडियो पोर्न है या नहीं. गहना ने कहा कि सब 18 साल के ऊपर के लोग हैं, उन्हें समझ आता है कि इरॉटिका और पोर्न में क्या फर्क है. राज कुंद्रा की वीडियो को गहना ने नॉर्मल बोल्ड वीडियो बताया. उन्होंने कहा कि चीजों को गलत ना दिखाया जाए, साथ ही बोलीं कि मुझे मुंबई पुलिस पर पूरा भरोसा है. 

ये भी पढ़ें-Shocking! पति ने पार की क्रूरता की सारी हदें, पत्‍नी को जबरन पिलाया तेजाब

खुद इस केस में फंसी हैं गहना
आपको याद दिला दें कि यह वही मॉडल गहना वशिष्ठ हैं, जिन्हें मुंबई पुलिस ने फरवरी में पोर्नोग्राफी के केस में मलाड में गिरफ्तार किया था. बताया जाता है कि जेल में उन्हें हार्ट अटेक भी हुआ था. फिलहाल वह फिल्म शूट के लिए बेल पर बाहर हैं. गहना का असली नाम वंदना तिवारी है और वह भोपाल की रहने वाली हैं. 

बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 19 जुलाई को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच (Mumbai Police Crime Branch) ने राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था. रात 9 बजे राज कुंद्रा मुंबई क्राइम ब्रांच के भायकला दफ्तर पहुंचा और करीब 2 घंटे तक पूछताछ के बाद रात 11 बजे गिरफ्तार कर लिया गया. फिर सुबह 4 बजे उसे मेडिकल जांच के लिए जेजे अस्पताल और वहां से सुबह सवा 4 बजे मुंबई पुलिस कमिश्नर के दफ्तर ले जाया गया.

Watch LIVE TV-

Trending news