"3 दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा", मंत्री विजय शाह को जान से मारने की खुलेआम धमकी; बढ़ाई गई सुरक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2681386

"3 दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा", मंत्री विजय शाह को जान से मारने की खुलेआम धमकी; बढ़ाई गई सुरक्षा

Minister Vijay Shah Death Threat: मोहन सरकार के मंत्री को जान से मारने की खुलेआम धमकी मिली है. इसके बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं, धमकी देने वाले आरोपी के गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

 

"3 दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा", मंत्री विजय शाह को जान से मारने की खुलेआम धमकी; बढ़ाई गई सुरक्षा

Minister Vijay Shah Death Threat: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह को जान से मारने की धमकी मिली है. आरोपी ने यह धमकी न सिर्फ फोन पर दी है, बल्कि सोशल मीडिया पर भी कई सारे पोस्ट लिखा है. धमकी के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी देने वाला आरोपी दरबार खंडवा के रजूर का रहने वाला बताया जा रहा है. 

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने मोहन सरकार के मंत्री कुंवर विजय शाह के करीबी को फोन करके जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने फोन के साथ-साथ सोशल मीडिय पर भी पोस्ट कर जान से मारने की धमकी दी है. आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’. 

मेरा दिमाग खराब है...
वहीं, एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आने का दावा किया जा रहा है. इसमें एक शख्स कह रहा है कि मेरा दिमाग खराब है, मैं 4 पेशी में गया. जिंदा रहने दो. उसको मारना है, भले मैं जेल चला जाउंगा. मंत्री को बोल दो, तीसरे दिन मार दूंगा. ये बात तय है. धमकी भरे पोस्ट के बाद मंत्री  कुंवर विजय शाह की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

मंत्री को दी धमकी
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर जिस शख्स के नाम से मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह को धमकी मिली है. उसका नाम मुकेश दरबार है. उसने फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है. इस पूरे मामले को लेकर आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ फिलहाल हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.  सूत्रों के मुताबिक, खंडवा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है

भारी पुलिस बल तैनात
धमकी भरे मैसेज आने के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरोपी मुकेश दरबार के गांव रजूर को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. यहां बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. ताकि किसी प्रकार की अनहोनी ना हो. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की गहराईयों से जांच करने में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें- भोपाल एम्स और IIT बना रहे नया डिजिटल टूल, कैंसर के मरीजों को मिलेगा फायदा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;