MP Board Exam: एमपी बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब एक नहीं दो बार देनी होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2693888

MP Board Exam: एमपी बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब एक नहीं दो बार देनी होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

MP Board Exam Pattern Change: एमपी बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. अब सीबीएसई की तरह ही मध्य प्रदेश बोर्ड भी 10वीं 12वीं की दो परीक्षाए कराएगा. इसको लेकर अधिसूचना जारी हो गया है. देखिए पूरा आदेश...

MP Board Exam: एमपी बोर्ड के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव, अब एक नहीं दो बार देनी होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा

MP Board Exam New Pattern: मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग अब अपनी शिक्षा प्रणाली में बदलाव करने जा रहा है. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अब केंद्रयी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा पैटर्न करने जा रहा है. ऐसे में इसके लागू होने से अब में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी. यह नई व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2025-26 में लागू होगी. स्कूल शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा मंडल विनियम 1965 में संशोधन कर इसकी अधिसूचना कर दी है.

अधिसूचना जारी

दरअसल, एमपी बोर्ड अब 10वीं और 12वीं की परीक्षा सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर कराने जा रहा है. इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने माशिमं विनियम 1965 में संशोधन करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना जारी कर 15 दिन में दावे व आपत्ति मांगे गए हैं. यह व्यवस्था शैक्षिक सत्र 2025 -26 से लागू होगी.

नहीं होगी पूरक परीक्षा

पहली परीक्षा फरवरी - मार्च, तो दूसरी परीक्षा जुलाई - अगस्त में कराई जाएगी. इस नियम के लागू होने के बाद पहली परीक्षा में बैठने वाले छात्र ही दूसरी परीक्षा में बैठ सकेंगे. दो परीक्षाओं के प्राप्त अंक के आधार पर परिणाम तैयार किए जाएंगे. वहीं, बोर्ड परीक्षा के बाद कोई पूरक परीक्षा भी नहीं कराई जाएगी. द्वितीय परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को निर्धारित शुल्क के साथ परीक्षा आवेदन पत्र भरना होगा. लेकिन द्वितीय परीक्षा के दौरान छात्र द्वारा प्रथम परीक्षा में लिए गए विषय में बदलाव नहीं किया जा सकेगा.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;