MP Breaking News Today 17 May 2025: मध्य प्रदेश में शनिवार (17 मई) को कहां क्या हो रहा है. सभी जिलों की छोटी-बड़ी खबरों क लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
Trending Photos
MP News Today 17 May 2025: मध्य प्रदेश में राजनीति, साहित्य, क्राइम और संस्कृति से जुड़ी कई खबरें हमें हर रोज सुनने को मिलती हैं. यहां आपको 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' के साथ एमपी के हर जिले से जुड़ी सभी अपडेट मिलेंगी. तो चलिए देश-दुनिया के साथ मध्य प्रदेश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
देश की टॉप यूनिवर्सिटी में लें एडमिशन
अगर आप भी इन क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है. मध्य प्रदेश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन की अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है और अब आपके पास 16 जून 2025 तक आवेदन करने का समय है. इसके अलावा, अगर आपने CUET-PG परीक्षा दी है, तो भी आपके लिए खास अवसर है. आइए जानते हैं, इस यूनिवर्सिटी में कब और कैसे एडमिशन ले सकते हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर
दांत दर्द की जगह जहर की गोली
मध्यप्रदेश के झाबुआ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दाढ़ में दर्द होने पर दवाई लेने पहुंची महिला को मेडिकल स्टोर से गेहूं में रखने वाली जहरीली गोली दे दी. जिसे खाने से महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के बाद पुलिस ने मेडिकल स्टोर के संचालक के साथ वहां काम करने वाली महिला कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर
छाती से जबड़ा बनाकर बचाई जान
राजधानी के मेमोरियल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (BMHRC) में एक बेहद जटिल सर्जरी कर डॉक्टरों ने जबड़े के कैंसर से जूझ रहे मरीज को नया जीवन दे दिया. 42 साल के सीहोर निवासी इस मरीज को 10 साल तक गुटखा खाने की लत थी, जिससे उसका मुंह पूरी तरह बंद हो गया था और कैंसर जबड़े की हड्डी तक फैल चुका था. हालत इतनी गंभीर थी कि मरीज का हार्ट सिर्फ 40% तक ही काम कर रहा था. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP हाई कोर्ट ने कम की आरोपी की सजा
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने अनूपपुर के एक मामले में अहम फैसला सुनाते हुए कहा है कि महज छेड़छाड़ को यौन उत्पीड़न नहीं माना जा सकता. इस आधार पर कोर्ट ने पॉक्सो एक्ट के तहत 20 साल की सजा पाए आरोपी की सजा घटाकर 5 साल कर दी. जस्टिस विवेक अग्रवाल और जस्टिस देवनारायण मिश्रा की बेंच ने यह आदेश दिया. जानिए पूरा मामला. यहां पढ़ें पूरी खबर
MP में मौसम के दो रंग
मध्य प्रदेश में चक्रवाती हवाओं के चलते 19 मई तक आंधी-बारिश का दौर जारी रह सकता है. आज 21 जिलों में बारिश का अलर्ट है, वहीं टीकमगढ़ समेत 3 जिलों में लू चलेगी. उत्तरी हिस्से में तापमान बढ़ेगा. बता दें कि 25 मई से नौतपा शुरू हो रहा है, ऐसे में आइए जानते हैं इस दौरान कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम. यहां पढ़ें पूरी खबर
भोपाल में सोना हुआ महंगा
सोने-चांदी की कीमतों में अक्सर उतार-चढ़ाव होता रहता है. इसलिए सोना-चांदी खरीदने से पहले इनकी कीमतों को जांचना बहुत जरूरी है. आप खरीदने से पहले इनकी कीमतें ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. यहां हम आपको भोपाल-इंदौर में सोने-चांदी की ताजा कीमतें बताने जा रहे हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर