MP Cabinet: CM मोहन की कैबिनेट में बड़े फैसले, महाराष्ट्र-एमपी के ज्योतिरलिंग के साथ दर्शन करवाने की तैयारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2755871

MP Cabinet: CM मोहन की कैबिनेट में बड़े फैसले, महाराष्ट्र-एमपी के ज्योतिरलिंग के साथ दर्शन करवाने की तैयारी

भोपाल में मोहन यादव की सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया  देश के सम्मान के लिए देश की सेनाओं ने सिंदूर अभियान के जरिए आतंकवादी अड्डों को तहस नहस किया.

MP Cabinet: CM मोहन की कैबिनेट में बड़े फैसले, महाराष्ट्र-एमपी के ज्योतिरलिंग के साथ दर्शन करवाने की तैयारी

MP Cabinet Meeting 13 may 2025: भोपाल में मोहन यादव की सरकार ने कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए. कैबिनेट में लिए गए फैसलों की जानकारी देते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया  देश के सम्मान के लिए देश की सेनाओं ने सिंदूर अभियान के जरिए आतंकवादी अड्डों को तहस नहस किया. पीएम , रक्षा मंत्री ने संबोधन किया, सभी ने पीएम मोदी का अभिनंदन किया. इसके बाद विजयवर्गीय ने बताया 2 लाख किसानों ने पंजीयन करने के बाद 77.7 लाख मीट्रिक टन भंडारण किया गया है. उपार्जन में 18842 करोड़ का भुगतान हुआ. इसी के साथ महाराष्ट्र के सीएम ने तापी मेगा रिचार्ज का उद्घाटन किया, जिससे आम जनता को फायदा मिलेगा. 

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा सांस्कृतिक विरासत को भी संभालना है. सभी ज्योतिर्लिंग का एक धार्मिक सर्किट बनायेंगे. ऐसी योजना बनेगी जहां सभी धार्मिक स्थानों पर एक साथ जा सकें. भगवान कृष्ण ने महाराष्ट्र में जहां कृष्ण लीला हुई , असुरों के खिलाफ जागृति की थी वहां भी डेवलपमेंट होगा. नाथ परम्परा को सभी जगह डेवलप किया जाएगा. देवी अहिल्या बाई के 300 वीं जयंती के मौके पर अगली बैठक इंदौर में होगी, जिसमें विजन 2047 का मंत्रिमंडल के सामने प्रस्तुतीकरण भी होगा. साथ ही महाराष्ट्र में भी वहां की सरकार अपनी कैबिनेट देवी अहिल्याबाई के स्थान पर करेगी. 

 

बता दें 16 मई को इंदौर में रीजनल टेक्सटाइल एक्सपो होगा. रीजनल ग्रोथ कॉन्क्लेव का आयोजन होगा, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा. इसमें 10th और 12 पास को भी नौकरी मिलेगी.  हाई स्पीड मेट्रो ट्रेन के कोचेस राज्य में बनेंगे, ये भारत सरकार का प्रोजेक्ट है. खेलों इंडिया में एमपी का अच्छा प्रदर्शन रहा. 9 स्वर्ण, 5 रजत, 10 कांस्य के साथ 6वां स्थान रहा. विजयवर्गीय ने बताया हाथियों से जनजीवन बचाने के लिए 47 करोड़ की योजना को मंजूरी मिंलगी. जंगली हाथियों से बचाने के लिए ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. 
अपडेट जारी है.... 

Trending news

;