Investment for MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपने छह दिवसीय विदेशी यात्रा से वापस लौट आए हैं. ऐतिहासिक यूके जर्मनी यात्रा से सीएम मोहन यादव प्रदेश वासियों के लिए बड़ा तोहफा लेकर लौटे हैं. यात्रा से वापस लौटने के बाद सीएम मोहन यादव ने बताया कि इस यात्रा के दौरान निवेशकों और उद्योगपतियों ने राज्य में 78 हजार करोड़ रुपये के निवेश के प्रस्ताव दिए हैं. खुशी की बात है कि विदेशी निवेशक प्रदेश में निवेश करने में रुचि दिखा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हर जिले में आएगा निवेश


बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव की इस ऐतिहासिक यूके जर्मनी यात्रा से मध्य प्रदेश को नई उड़ान मिलेगी. प्रदेश में रोजगार और निवेश के अवसर बढ़ेंगे. सीएम मोहन यादव करीब 80 हजार करोड़ का निवेश लेकर लौटे हैं. इससे मध्य प्रदेश के हर संभाग जिले में निवेश आएगा. सीएम मोहन यादव ने पीएम मोदी को आभार जताते हुए कहा, "पीएम मोदी ने देश के बाहर जो छवि बनाई उसका लाभ विदेश में हम लोगों को मिल रहा है. आर्थिक उन्नति में भारत ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा है, हम पांचवे और इंग्लैंड छठे स्थान पर है, अब जर्मनी को पीछे छोड़ना है संभाग स्तर की इन्वेस्टर्स समिट करते हुए हम देश विदेश तक पहुंचे. फरवरी में राजधानी भोपाल ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट करेंगे."


दोनों देशों से मिला 78 हजार करोड़ का निवेश


विदेश यात्रा से लौटने के बाद सीएम मोहन यादव ने बताया कि सरकार के गठन के साथ सुशासन और उद्योग को बढ़ावा देने का हमारा वादा था, जिस ओर हम बढ़ रहे हैं. सभी बड़ी कंपनियां हमारे साथ जुड़ रही है. सभी सेक्टर से मध्य प्रदेश में निवेश मिलेगा. उन्होंने बताया कि यूके और जर्मनी यात्रा का सकारत्मक रिजल्ट रहा. दोनों देशों को मिलाकर करीब  78 हजार करोड़ से ज्यादा का प्रस्ताव मिला है. यूके से 60 हजार करोड़ तो जर्मनी से 18 हजार करोड़ की प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं.


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने आगे बताया कि पर्यावरण ,स्वास्थ्य ,नवकरणीय ऊर्जा, ऑटोमोबाइल,इलेक्ट्रिक व्हीकल, एजुकेशन,माइनिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों से प्रस्ताव मिले हैं. अगले महीने शहडोल और नर्मदापुरम में रीजनल कॉन्क्लेव होगी. ग्लोबल स्तर पर राजधानी का महत्व बढ़ाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट भोपाल में करने जा रहे हैं. ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन भोपाल में होगा. जर्मनी और यूके में एमपी फ्रैंड्स क्लब बनाया जाएगा. इससे अगर पांचवी फेल को अगर जर्मन भाषा आती है तो उसे भी जर्मन की कंपनी नौकरी देगी.


ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, इन 4 शहरों में चलेंगी ई-बसें, कम किराए में कर सकेंगे सफर


मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!