5 November Holiday: मध्य प्रदेश में 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती पर सरकारी अवकाश रहेगा और इस मौके पर पूरे प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. इस दिन बैंक बैंक भी बंद रहेंगे और बैंकों में भी 5 नवंबर को काम नहीं होंगे.
Trending Photos
)
Guru Nanak Jayanti Holiday: गुरु नानक जयंती यानी 5 नवंबर को मध्य प्रदेश में सरकारी अवकाश है और इस मौके पर पूरे प्रदेश में सरकारी दफ्तरों के अलावा स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी रहेगी. मध्य प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार 5 नवंबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस दिन राज्य के सभी सरकारी विभागों, सरकारी ऑफिसों और शिक्षण संस्थानों में पूरी तरह छुट्टी रहेगी. यह छुट्टी कोषागारों और उप कोषागारों के लिए भी लागू होगी. बता दें कि हर साल कार्तिक पुर्णिमा को गुरु नानक जयंती मनाई जाती है और इस साल यह 5 नवंबर को है.
क्या 5 नवंबर को मध्य प्रदेश में बैंक भी रहेंगे बंद?
गुरु नानक जयंती के मौके पर 5 नवंबर को मध्य प्रदेश के सभी सरकारी और प्राइवेट बैंक भी बंद रहेंगे. बता दें कि किसी भी राज्य में बैंकों की छुट्टी का फैसला आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) करता है और हर साल आरबीआई बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. आरबीआई की तय छुट्टियों के अनुसार ही अलग-अलग शहरों औ राज्यों में बैंकों का कार्यदिवस तय होता है. हालांकि, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती हैं. आरबीआई की लिस्ट के अनुसार, 5 नवंबर को मध्य प्रदेश में बैंकों की छुट्टी है यानी इस दिन सभी बैंक बंद रहेंगे और बैंकों में कोई काम नहीं होंगे.
मध्य प्रदेश में इस महीने किस-किस दिन रहेगी छुट्टी?
मध्य प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर के अनुसार, 5 नवंबर को गुरु नानक जयंती की छुट्टी के अलावा 15 नवंबर को राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस (भगवान बिरसा मुण्डा जयंती) की छुट्टी है, लेकिन यह छुट्टी कोषागारों एवं उप कोषागारों के लिए नहीं हैं. इसके अलावा 22 नवंबर को झलकारी जयंती , 24 नवंबर को गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस और 27 नवंबर को संत श्री जिनतरण तारण जयंती पर ऐच्छिक अवकाश रहेगा.
MP में 22 इस साल सार्वजनिक और 68 ऐच्छिक छुट्टियां
मध्य प्रदेश इस साल कुल 22 सार्वजनिक छुट्टियां और 68 ऐच्छिक छुट्टियां हैं, जिसकी लिस्ट सरकार ने पहले ही जारी कर दी है. बता दें कि सार्वजनिक छुट्टियों पर सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा स्कूल और कॉलेज भी बंद रहते हैं. जबकि, ऐच्छिक छुट्टियों में से सिर्फ 3 छुट्टियां प्रत्येक शासकीय कर्मचारी को अपनी इच्छानुसार ले सकता है.