भोपाल में कैद मुक्त हुए भगवान; महिलाओं ने ताला तोड़कर की पूजा - अर्चना
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दबंगों ने मंदिर में ताला जड़ दिया था. जिसकी वजह से कोई पूजा नहीं कर पा रहा था. आज महिलाओं ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान को कैद से आजाद कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है. बता दें कि यहां पर एक मंदिर पर दबंगों ने ताला जड़ दिया था. जिसकी वजह से श्रद्धालु पूजा- अर्चना नहीं कर पा रहे थे. बीते 10 दिन से दबंगों का कब्जा था, हालांकि आज महिलाओं ने ताला- तोड़कर पूजा अर्चना की. इस दौरान महिलाएं भावुक हो गई और अपनी आपबीती भी बताई. जानिए क्या है पूरा मामला.
क्या है मामला
राजधानी भोपाल के अरेरा कॉलोनी से सटे हुए मीरा नगर में बने मंदिर में दबंगों द्वारा ताला जड़ दिया गया था, हालांकि आज भक्त महिलाओं ने ताला तोड़कर आज अपने भगवान से मिलन किया, करीब 10 दिनों तक मंदिर पर दबंगों ने अपना कब्जा कर रखा था जिसके बाद शिकायत प्रशासन से भी की गई थी पर प्रशासन के कान पर जूं नहीं रेंगी तो महिलाओं ने ही अपने हाथ में हथौड़ी उठाकर ताला तोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि उदय प्रताप सिंह और पप्पू पाठक नाम के शख्स ने इस पर कब्जा कर रखा था और जब महिलाएं इसका विरोध करती थी तो उन्हें मारने की धमकी तक देते थे, लेकिन आज महिलाएं बड़ी संख्या में एकत्रित हुईं और हथौड़े से ताला तोड़कर अंदर मंदिर में प्रवेश किया और भगवान की पूजा की इस दौरान महिलाएं भावुक हो गई. बताया जा रहा है कि गुंडागर्दी करते हुए दबंगो ने पिछले दिनों से तलाया लगाया था. जिसकी वजह से मोहल्ले के लोग बाहर से ही पूजा- अर्चना कर रहे थे.
बता दें कि मामला पुलिस के संज्ञान में आ गया है, जिसके बाद पुलिस टीम जांच कर रही है. मंदिर को लेकर के एक श्रद्धालु ने कहा कि पिछले 2 साल से मंदिर में नियमित रूप से पूजा-अर्चना करने आती हूं, गेट पर ताला लग गया था, इसकी वजह से बाहर से ही पूजा करनी पड़ी अब ताला खुल गया है, जिसकी वजह से आज मंदिर के अंदर पूजा हो पाई.
ये भी पढ़ें: बाबा बागेश्वर की यात्रा के दौरान हुआ बड़ा हादसा, चलते-चलते पलट गया डीजे, 5 घायल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!