एयर इंडिया और इंडिगो ने शुरू की 7 शहरों की फ्लाइट्स फिर की रद्द, पढ़ें एडवाइजरी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2755942

एयर इंडिया और इंडिगो ने शुरू की 7 शहरों की फ्लाइट्स फिर की रद्द, पढ़ें एडवाइजरी

MP News: भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद से जम्मू समेत तमाम जगहों की उड़ानें शुरू होनी थी जिसे इंडिगो और एयर इंडिया का तरफ से आज के लिए रद्द कर दिया गया है. ऐसे में मध्य प्रदेश के यात्री इन जगहों की उड़ान भरने से पहले एयरलाइंस की एडवाइजरी पर जरूर ध्यान दें.  

 

सांकेतिक फोटो
सांकेतिक फोटो

Bhopal News:  भारत पाकिस्तान तनाव के बीच इंडिया में कई जगहों के एयरपोर्ट्स बंद कर दिए गए थे. सुरक्षा के लिहाजे से कुल 32 एयरपोर्ट को बंद किया गया था जिन्हें सीजफायर के बाद से फिर में ऑपरेशन में लाया गया था. लेकिन सोमवार रात एक बार फिर ने पाक ने अपने कायराने करतूत को अंजाम दिया, जिसके बाद इंडिगो और एयर इंडिया जैसी विमानन कंपनियों ने जम्मू समेत तमाम जगहों की सभी फ्लाइट्स आज यानी 13 मई के लिए रद्द कर दी हैं. ऐसे में अगर आप मध्य प्रदेश से इन जगहों की उड़ान भरने का प्लान बना रहे तो इस खबर को जरूर पढ़ लें. 

क्या है पूरा मामला
इंडिगो और एयर इंडिया ने सुरक्षा के लिहाजा से मंगलवार यानी 13 मई को एक बार फिर से अपनी कई उड़ानें रद्द कर दी हैं. इंडिगो ने एक ट्रैवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि नए घटनाक्रमों को देखकर और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली सभी उड़ानें 13 मई 2025 तक रद्द कर दी गई हैं. इसके बाद एयर इंडिया की तरफ से भी एडवाइजरी जारी कर जम्मू, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से आने-जाने वाली उड़ानों को रद्द करने की बात कही गई है. 

क्यों बंद थे 32 एयरपोर्ट
इंडिगो और एयर इंडिया के तरफ से जारी की गई एडवाइजरी से पहले 9 मई को उत्तरी और पश्चिमी भारत में 32 हवाई अड्डों को परिचालन कारणों (operational reasons) की वजह से सभी नागरिक उड़ान संचालन को 9 मई 2025 से 15 मई सुबह 05:29 तक अस्थायी रूप से बंद करने का ऐलान किया गया था. इन हवाई अड्डों में अधमपुर, अंबाला, अमृतसर, अवंतीपुर, बठिंडा, भुज, बीकानेर, चंडीगढ़, हलवारा, हिंडन और जम्मू शामिल थे. इससे पहले कम से कम 24 हवाई अड्डों को 10 मई तक नागरिक उड़ान संचालन के लिए बंद करने का आदेश दिया गया था जिसमें ग्वालियर का राजमाता विजयाराजे सिंधिया हवाई अड्डा भी शामिल था. 

यात्रियों को निर्देश
मौजूदा हालातों को देखते हुए एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथॉरिटी ने यात्रियों की सुरक्षा और उनसे संबंधित जांच को और पुख्ता किया है जिसके वजह से यात्रियों को एयरपोर्ट पर कम से कम तीन घंटे पहले पहुंचने का अनुरोध किया गया है. साथ ही यात्रियों से एयरलाइंस से जुड़ी खबरों से अवगत रहने के लिए एयरलाइंस की ऑफिशियल वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल पर नजर रखने की भी अपील की गई है.

Trending news

;