नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
Advertisement

नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

मध्य प्रदेश पुलिसने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व अन्य सामग्री की खेप पकड़ाई है. इससे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी. छोटे वाहनों में विस्फोटक रखकर धमाका करने की इनकी  योजना थी.

गिरोह से बरामद हथियार और गाड़ियां

आकाश द्विवेदी/भोपाल: मध्य प्रदेश पुलिसने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया है. भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व अन्य सामग्री की खेप पकड़ाई है. इससे सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की साजिश थी. छोटे वाहनों में विस्फोटक रखकर धमाका करने की इनकी  योजना थी. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इस अंतरराज्यीय नक्सल सप्लाई नेटवर्क का पर्दाफाश कर दिया है.

  1. एंटी नक्सल पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
  2. आरोपी मुंबई और राजस्थान के रहने वाले
  3. पिछले 1 साल में 7-8 बार हथियारों की कर चुके हैं सप्लाई
  4. मुख्य आरोपी संजय पहले लोकल ड्रग्स का काम करता था

 

पुलिस महानिरीक्षक (नक्‍सल विरोधी अभियान) साजिद फरीद शापू ने बताया कि विश्वसनीय सूत्र द्वारा गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि बालाघाट जिले के किरनापुर थाना क्षेत्र में कुछ संदिग्ध व्यक्ति चारपहिया वाहनों से नक्सलियों को हथियार व विस्फोटक सामग्री एवं अन्य उपयोगी सामग्री पहुंचाने के उद्देश्‍य से आए हैं. वाहनों की घेराबंदी करते हुए किरनापुर थाना क्षेत्रांतर्गत जंगल क्षेत्र में उनकी तलाशी ली गई. सूचना सही पाई गई. पकड़े लोगों के पास से अवैध हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सलियों के द्वारा उपयोग की जाने वाली अन्य सामग्री बरामद हुई. इसका उपयोग नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों पर जानलेवा हमला करने हेतु उपयोग किए जाने की भी जानकारी प्राप्त हुई है.

महाराष्ट्र, राजस्थान से कनेक्शन
पुलिस के मुताबिक मामले में आठ आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम संजय नाजी भाई चित्रझोडा निवासी मुम्बई, रोहित शिवा भाई बुटानी निवासी मुम्बई, घनश्याम शिवलाल आँचले निवासी गोंदिया महाराष्‍ट्र, विजय जीवन कोरेटी निवासी गोंदिया महाराष्‍ट्र, शकिल खान निवासी कोटा राजस्थान, वाजिद तैथरी निवासी कोटा राजस्थान, तौसीफ निवासी झालावाड राजस्थान तथा जितेन्द्र कुमार अग्रवाल झालावाड राजस्थान का होना बताया है. मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के ट्राई-जंक्शन में सक्रिय नक्सल दलमों को अवैध हथियार तथा विस्फोटक सामग्री गोंदिया निवासी घनश्याम तथा विजय के माध्यम से पहुंचाते थे.

पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या की, पिता से बोला था घुमाने ले जा रहा हूं, आरोपी को लोगों ने पीटा

इन इलाकों में करते थे सप्लाई
शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने पिछले एक वर्ष में सात-आठ बार शस्त्र विस्फोटक, नाईट विजन, बायनाकुलर, हाईरेंज टार्च, टेक्टिकल शूज एवं अन्य सामग्री नक्सलियों तक पहुचाना स्वीकारा है जिसके एवज में नक्सलियों द्वारा 25 लाख का भूगतान अब तक किया जा चुका है. इनमें से कुछ आरोपी लगभग चार-पांच सालों से नक्सलियों को अवैध हथियार एवं विस्फोटक सामग्री मुहैया कराने में लिप्त है. इनके द्वारा बालाघाट जिले में सक्रिय टांडा दलम, मलाजखण्ड दलम, दर्रेकसा दलम एवं विस्तार प्लाटून-02, विस्तार प्लाटून-03 व खटिया मोचा एरिया कमेटी के नक्सलियों को अवैध हथियार व विस्फोटक सामग्री प्रदाय की जा रही थी. अब तक बरामद सामग्री से माह जुलाई के अंत में नक्सलियों द्वारा घोषित शहीद सप्ताह में पुलिस के विरूद्ध एक बड़ा जान लेवा हमला करने की योजना थी जिसे इस कार्यवाही द्वारा विफल किया गया है. प्रकरण में और भी महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है.

क्या-क्या मिला?
आरोपियों से 03 नग पिस्टल 32 इंच, 03 नग मैग्जीन 32 इंज पिस्टल की, 01 मैग्जीन एके 47 अनफर्निश्ड, 08 नग जिलेटिन रॉड, 20 फीट करीब कोंडेक्स लाल रंग की, मोबाइल एनड्रॉइड, इनोवा वाहन, स्कोडा वाहन, 09 नग एलईडी टार्च, 02 टार्च, 01 नग छाता, 01 एयर पम्प, 01एमपी 03 प्लेयर, 03 पर्स, 01 सफारी सूटकेस, 03 बैग कपड़ो से भरे, 01 जोड़ी टी-शर्ट एवं पेन्ट तथा 06 टैन्ट जब्‍त किए गए है.

WATCH LIVE TV

Trending news