MP Sarkari Naukari: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें अधिकारी बनने का सपना देख रहे प्रदेश के युवा इस अवसर के पात्र बन सकते हैं. पात्रता और रजिस्ट्रेशन के लिए पूरी खबर पढ़े.
Trending Photos
MPPSC FSO 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रह हैं, और आपका सपना अधिकारी बनना है, तो मध्य प्रदेश में लोक सेवा आयोग आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है. दरअसल, MPPSC यानी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है. जिसमें इच्छुक छात्र और छात्राएं ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन कर इस अवसर का लाभ ले सकते हैं.
इतने पदों पर निकली भर्ती
बता दे कि MPPSC द्वारा कुल 120 पदों पर फूड सेफ्टी ऑफिसर पोस्ट के भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. जिसमें योग्य उम्मीदवार प्रदेश लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. ये एप्लीकेशन ऑनलाइन होने वाला है. पदों पर अप्लाई करने से पहले MPPSC द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन को जरूर पढ़े ताकी कोई आवश्यक डिटेल रह न जाए.
कब से कब तक करें अप्लाई
इच्छुक उम्मीदवार 28 मार्च 2025 से लेकर 27 अप्रैल 2025 यानी लगभग एक महीने तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के आवेदन शुल्क (application fee)की बात करें तो, सामान्य वर्ग और अन्य राज्य के उम्मीदवार को ₹500 का भुगतान करना होगा वहीं sc/st या अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवार जो मध्य प्रदेश में रहते हैं. उन सभी को ₹250 का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही ₹50 का भुगतान फार्म त्रुटि सुधार के लिए और एमपी पोर्टल चार्ज के लिए ₹40 का पेमेंट करना होगा.
सैलरी के साथ अन्य जरूरी जानकारी
भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन फूड सेफ्टी ऑफिसर के पद पर हो जाने के बाद उनकी सैलरी ₹36200 से ₹114800 तक हो सकती है. इसके लिए उम्मीदवार की उम्र 21 साल से लेकर 40 साल तक की होनी चाहिए. उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार ही की जाएगी. इसी के साथ कैंडिडेट किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से UG/PG या डॉक्टरेट की उपाधि हासिल किया होना चाहिए. उम्मीदवार का चयन अंतिम परिणाम परीक्षा और इंटरव्यू में मिले अंकों के कुल जोड़ के हिसाब से किया जाएगा. भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए https://www.mponline.gov.in/portal/ इस लिंक पर क्लिक करें.