अब दुनिया देखेगी MP की शान! चौसठ योगिनी मंदिर समेत 4 धरोहरें यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल, मिली वैश्विक पहचान
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2678032

अब दुनिया देखेगी MP की शान! चौसठ योगिनी मंदिर समेत 4 धरोहरें यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल, मिली वैश्विक पहचान

MP News: यूनेस्को ने मध्य प्रदेश के चार ऐतिहासिक धरोहरों को अपनी टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है. इनमें चौसठ योगिनी मंदिर, सम्राट अशोक के शिलालेख, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला शासकों के महल और किले शामिल हैं.

अब दुनिया देखेगी MP की शान! चौसठ योगिनी मंदिर समेत 4 धरोहरें यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल, मिली वैश्विक पहचान

4 Heritage Sites Of MP: यूनेस्को ने मध्य प्रदेश के चार ऐतिहासिक धरोहरों को टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है. इससे इन धरोहरों को वैश्विक पहचान मिली है और दुनिया भर से पर्यटक यहां आ सकेंगे. इन धरोहरों में सम्राट अशोक के शिलालेख, चौसठ योगिनी मंदिर, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला शासकों के महल और किले शामिल हैं. मध्य प्रदेश में यूनेस्को द्वारा घोषित धरोहरों की संख्या अब 18 हो गई है, जिनमें से 3 स्थायी और 15 टेंटेटिव सूची में हैं.

यह भी पढ़ें: जहां मिले थे प्राचीन समुद्री जीवों के जीवाश्म, वहां बन रहा है अनोखा जुरासिक रॉक गार्डन

यूनेस्को की टेंटेटिव लिस्ट में शामिल हैं ये 4 धरोहर स्थल
दरअसल, मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक धरोहरों को वैश्विक पहचान मिल गई है. यूनेस्को ने प्रदेश की चार ऐतिहासिक धरोहरों को टेंटेटिव लिस्ट में शामिल किया है. इनमें चौसठ योगिनी मंदिर, सम्राट अशोक के शिलालेख, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला शासकों के किले और महल शामिल हैं. इन धरोहरों को वैश्विक पहचान मिलने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस पर खुशी जताई है.

पिछले साल 6 धरोहरों के थे नाम
अब मध्य प्रदेश में यूनेस्को द्वारा घोषित धरोहर स्थलों की संख्या 18 हो गई है. जिनमें से 3 स्थायी और 15 संभावित सूची में हैं. बता दें कि पिछले साल भी यूनेस्को ने राज्य के 6 धरोहर स्थलों ग्वालियर किला, बुरहानपुर का खूनी भंडारा, चंबल घाटी के शैल कला स्थल, भोजपुर का भोजेश्वर महादेव मंदिर, मंडला स्थित रामनगर का गोंड स्मारक और धमनार के ऐतिहासिक समूह को टेंटेटिव सूची में शामिल किया था. 

यह भी पढ़ें: होली के बाद MP में गिरगिट की तरह बदलेगा मौसम! गर्मी दिखाएगी तेवर, कहीं कहीं छाएंगे बादल

सीएम मोहन यादव ने जाहिर की खुशी
सीएम मोहन यादव ने इस पर खुशी जाहिर की है.उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर लिखा कि, 'यह मध्यप्रदेश वासियों के लिए गर्व और हर्ष का क्षण है कि UNESCO ने सम्राट अशोक के शिलालेख, चौसठ योगिनी मंदिर, गुप्तकालीन मंदिर और बुंदेला शासकों के किलों व महलों को टेंटेटिव सूची में सम्मिलित किया है, जिसके लिए मैं सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं.  प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश सरकार ऐतिहासिक धरोहरों को संजोने और प्रदेश को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर प्रतिष्ठित करने के लिए संकल्पित है.'

 

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news