Bhopal Crime News: भोपाल से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां किसी ने एक जिंदा नवजात को बोरी में भरकर फेंक दिया. बच्चे की रोने की आवाज सुनकर उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया.
Trending Photos
MP Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आ रही है. जिसे जानकर आपकी भी रूह कांप जाएगी. दरअसल, भोपाल के निशातुपार में एक टैक्सी ड्राइवर को बोरी में नवजात बच्चा मिला. जिसके बाद ड्राइवर ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका उपचार जारी है. वहीं, पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश कर रही है.
जानिए पूरी घटना
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के निशातुपार में एक टैक्सी ड्राइवर टॉयलेट करने उतरा था. तभी उसे एक बोरी से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. इस दौरान जब उसने बोरी को खोला तो देखा उसमें नवजात बालक है. ट्रैक्सी ड्राइवर ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया. नवजात जिंदा है. जिसका इलाज कमला नेहरू अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस कर रही माता-पिता की तलाश
वहीं, इस घटना के बाद से पुलिस एक्शन मूड में है. पुलिस नवजात के माता-पिता की तलाश में जुटी हुई है. आखिर इतनी नीच हरकत किसने की. जिसने जिंदा नवजता को बोरी में भरकर फेंक दिया. पुलिस को मिला यह नवजता सुरक्षित है. इसकी हालत स्थिर है. बताया जा रहा है कि डिस्चार्ज होने के बाद नवजातक को बाल कल्याण समिति (CWC) को सौंपा जाएगा.
नहीं हैं चोट के निशान
पुलिस अधिकारी आरपी भारती के मुताबिक, 'नवजात के शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं. आसपास सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं. लिहाजा, बच्चे को फेंकने वाले की पहचान करने में मुश्किल हो रही है. पुलिस अब घटना स्थल की ओर आने वाले सभी रास्तों के फुटेज खंगाल रही है.'
रिपोर्ट- दीपक द्विवेदी, जी मीडिया भोपाल
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: लाल आतंक का खात्मा! बीजापुर मुठभेड़ के बाद नक्सलियों में दहशत, 22 ने किया सरेंडर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!