Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2680329
photoDetails1mpcg

MP Weather: अबीर-गुलाल के साथ होली पर मौसम ने भी दिखाए रंग, भोापाल, इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में पारा हाई

MP Weather Update: आज पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. आज पूरे दिन लोग गली-मुहल्ले से लेकर सड़कों तक एक दूसरे को रंग लगाकर गले मिलते नजर आएंगे. होली के रंग खलने से पहले मौसम ने अपना रंग बदल दिया है. लगातार आ रही गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप के चलते कई जिलों में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं. होली के दिन प्रदेश के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. आसपास के राज्यों में तपिश बढ़ने के चलते मध्य प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोतत्तरी का क्रम जारी है. आइए जानते मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है.

मौसम का हाल (MP ka Mausam)

1/7
मौसम का हाल (MP ka Mausam)

मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने अभी से शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. आने वाले दो तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा.

 

सामान्य से अधिक तापमान

2/7
सामान्य से अधिक तापमान

मध्य प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ रहा है और तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. पिछले 3 दिन से पारा 37 से 38 डिग्री के बीच बना हुआ है. गुरुवार को दिन का तापमान 37.9 डिग्री दर्ज किया गया. जो सामान्य से 5 डिग्री अधिक रहा.

 

कहां सबसे अधिक तापमान

3/7
कहां सबसे अधिक तापमान

अगर बात करें पिछले 24 घंटे के मौसम की तो इस दौरान सबसे अधिक तापमान महाकाल की नगरी उज्जैन में रहा. जहां  जहां दिन का तापमान 38 डिग्री तक पहुंच गया. इसके अलावा, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में भी तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के पार है.

 

 

अगले 24 के मौसम का हाल

4/7
अगले 24 के मौसम का हाल

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 24 घंटे तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का पारा 37-38 डिग्री या उसके आसपास और रात में 19, 20 डिग्री के आसपास रह सकता है.

 

आज के मौसम का हाल

5/7
आज के मौसम का हाल

अगर बात करें 14 मार्च यानी होली के दिन के मौसम का तो आज सुबह के वक्त हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, राजधानी भोपाल में होली पर गर्मी में इजाफा होने का ट्रेंड है. अगर बात करें पिछले 10 साल की तो सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ जब होली थोड़ी ठंडक रही. बाकी 7 दफा होली पर दिन में अच्छी गर्मी पड़ी है.

 

क्यों बढ़ रही गर्मी?

6/7
क्यों बढ़ रही गर्मी?

मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इस वजह से वहां तपिश बढ़ गई है. यह तपिश वाली यही गर्म हवा मध्य प्रदेश पहुंच रही है. इसी वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है.

बदला मौसम का मिजाज

7/7
बदला मौसम का मिजाज

मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. राज्य में गर्मी तांडव दिखना शरू हो चूका है. गर्मी से लोगों के पसीने छूटने शरू हो चुके है. अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.

 

;