Rain in Madhya Pradesh: देश के कई हिस्सों में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है. कभी गर्मी तो कभी ठंडी हवा ने परेशानी खड़ी कर दी है. यही हाल मध्य प्रदेश का है, पिछले कुछ दिनों से गर्मी देखने को मिल रही हैं. लेकिन अब एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हो गया है. इसके बाद जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है. इस बेमौसम बरसात ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. यहां पढ़िए मध्य प्रदेश के मौसम का हाल...
मध्य प्रदेश के मौसम में पल-पल बदलाव देखने को मिल रहा है. आलम यह है कि कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों के दौरान तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगा. इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश समेत कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना है.
वर्तमान में पश्चिमी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपरी हवा में एक चक्रवात मौजूद है. इसके प्रभाव से एमपी शनिवार को झाबुआ, रतलाम, भिंड, मुरैना, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ में कहीं बादल छाए तो कहीं बूंदाबांदी हुई. यह सिस्टम लौट जाएगा. जिससे दो दिन तक पारे में गिरावट होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा, इसके चलते 18-19 मार्च को जबलपुर, नर्मदापुरम, इंदौर, भोपाल, शहडोल और ग्वालियर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. बारिश का विशेष असर 19 मार्च को देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के करीब 15 जिलों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में बारिश की संभावना जताई है. अगले 48 घंटे के दौरान उज्जैन, देवास, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, रतलाम, शाजापुर, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना और श्योपुर के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है.
पिछले 48 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान नर्मदापुरम जिले में दर्ज किया गया. जहां धिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस था. वहीं, कन्नौद, खजुराहो और टीकमगढ़ में तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजगढ़, नौगांव, शिवपुरी और कल्याणपुर में भी तापमान 38 से 39 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 37.4, इंदौर में 36.6, ग्वालियर में 35.7, उज्जैन में 36.6 और जबलपुर में 36.6 डिग्री रिकार्ड किया गया.
अगर बात करें न्यूनतम तापमान की तो शहडोल जिले के कल्याणपुर शहर में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे ठंडा रहा. वहीं, जबलपुर में 17 डिग्री सेल्सियस सबसे कम तापमान दर्ज हुआ. इसके अलावा ग्वालियर में 18.5 डिग्री, उज्जैन में 19 डिग्री, भोपाल में 19.6 डिग्री और इंदौर में 20.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
गौरतलब है कि मार्च के शुरुआत से ही गर्मी के तीखे तेवर शुरू हो गए हैं. मौमस विभाग की मानें तो इस बार अप्रैल-मई में हीट वेव का असर ज्यादा हो सकता है. इस वजह से 30 - 35 दिन तक गर्म हवा चल सकती है. अगले चार महीने तक प्रदेश में भीषण गर्मी का असर देखने को मिलेगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़