MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अभी से लू का असर दिखना शुरू हो गया है. लगातार आ रही गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप के चलते कई जिलों में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं. भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत कई शहरों में पारा 40 के करीब पहुंच गया है. ऐसे में गर्मी बढ़ने की पूरी संभावना है. वहीं, प्रदेश में बादल छाने और बारिश की कोई संभावना नहीं है.
मौसम जानकारों के मुताबिक, मध्य प्रदेश में मार्च के अंत से हीटवेव का असर देखने को मिल सकता है. वर्तमान में पश्चिमी अफगानिस्तान में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके प्रभाव से दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान के ऊपरी हवा में एक चक्रवात मौजूद है. इसके कारण उत्तर-पश्चिमी हवाएं पड़ोसी राज्यों से गर्मी ला रही हैं, जिससे मध्य प्रदेश में तापमान बढ़ रहा है. गुजरात राजस्थान के बाद एमपी में भी हीट वेव का असर दिखेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने अभी से शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मार्च के महीने में ऐसा लग रहा है जैसे अप्रैल का महीना आ गया है. आने वाले दो तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा.
मध्य प्रदेश में गर्मी का असर अभी से तेज होने लगेगा.अगले दो दिन दिन में पारा 37-38 डिग्री तो रात में 19-20 डिग्री के आसपास रह सकता है. वहीं, अगले हफ्ते से प्रदेश का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. बीते बुधवार को खजुराहो में सबसे ज्यादा तापमान 39.4°C तक दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, अगर बात करें 48 घंटे के दौरान प्रदेश के तापमान की तो खजुराहो में 39.4 डिग्री, नर्मदापुरम में 39.1 डिग्री, रतलाम-मंडला में 39 डिग्री, धार में 38.8 डिग्री, दमोह में 38.5 डिग्री, सतना में 38.2 डिग्री, शिवपुरी, सागर-नौगांव में 38 डिग्री, टीकमगढ़ में 37.8 डिग्री, शाजापुर में 37.6 डिग्री, बैतूल में 37.5 डिग्री और रीवा में पारा 37 डिग्री रिकार्ड किया गया.
वहीं, अगर बात करें बड़े शहरों के दिन के तापमान की तो राजधानी भोपाल में 37.8 डिग्री, इंदौर में 37.2 डिग्री, ग्वालियर में 36.6 डिग्री, उज्जैन में 38 डिग्री और जबलपुर में पारा 37.6 डिग्री सेल्सियस रहा. फिलहाल प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का पारा 37-38 डिग्री या उसके आसपास और रात में 19, 20 डिग्री के आसपास रह सकता है.
मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में प्रदेश के लोगों को गर्मी से कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. हालांकि, मार्च के तीसरे सप्ताह में बारिश होने की संभावना है. अगर ऐसा होता है तो तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल चुका है. राज्य में गर्मी तांडव दिखना शरू हो चूका है. गर्मी से लोगों के पसीने छूटने शरू हो चुके है. अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़