MP Weather Update: मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है. लगातार आ रही गर्म हवाओं और चिलचिलाती धूप के चलते कई जिलों में गर्मी के तेवर तीखे होने लगे हैं. होली से ठीक पहले प्रदेश के तापमान में इजाफा देखने को मिल रहा है. आसपास के राज्यों में तपिश बढ़ने के चलते मध्य प्रदेश के तापमान में भी बढ़ोतत्तरी का क्रम जारी है. होली का पर्व नजदीक है. ऐसे में आइए जानते मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है.
मौसम विभाग के मुताबिक, एमपी में गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखाने अभी से शुरू कर दिए हैं. प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. आने वाले दो तीन दिनों तक तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा.
मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राजधानी भोपाल , इंदौर और उज्जैन संभाग सबसे ज्यादा गर्म रहे. वहीं, नर्मदापुरम-जबलपुर संभाग में भी तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है.
मौसम विभाग के मुताबिक दिन और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी का क्रम जारी है. पिछले 48 घंटे के दौरान बैतूल में 36.5, भोपाल में 37.1, धार में 39.1, गुना में 38.1, नर्मदापुरम में 39, जबलपुर में 35.2, मंडला में 37.2, सिवनी में 37.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.
अगर बात करें न्यूनतम तापमान की तो पिछले 48 घंटे के दौरान भोपाल में 17.1, धार में 22.3, नर्मदापुरम में 20.02, खंडवा में 21, उज्जैन में 16, जबलपुर में 14.4, जबलपुर में 14.4, सागर में 20 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ.
मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 48 घंटे तक मौसम में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन का पारा 37-38 डिग्री या उसके आसपास और रात में 19, 20 डिग्री के आसपास रह सकता है.
अगर बात करें 14 मार्च यानी होली के दिन के मौसम का तो इस दिन सुबह के वक्त हल्की ठंड का एहसास होगा. मौसम विशेषज्ञ के मुताबिक, राजधानी भोपाल में होली पर गर्मी में इजाफा होने का ट्रेंड है. हालांकि इस बार थोड़ी ठंडक रहेगी. अगर बात करें पिछले 10 साल की तो सिर्फ तीन बार ऐसा हुआ जब होली थोड़ी ठंडक रही. बाकी 7 दफा होली पर दिन में अच्छी गर्मी पड़ी है.
मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान के दक्षिण पश्चिमी हिस्से में ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है. इस वजह से वहां तपिश बढ़ गई है. यह तपिश वाली यही गर्म हवा मध्य प्रदेश पहुंच रही है. इसी वजह से दिन और रात के तापमान में इजाफा हुआ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़