Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2828084
photoDetails1mpcg

Rain Alert: MP में झमाझम बरसात, ग्वालियर-छिंदवाड़ा समेत कई जिलों में 3 दिनों तक बारिश का रेड अलर्ट

MP Weather Alert: मध्य प्रदेश में मानसून अपने रौद्र रूप में है. जिसके चलते प्रदेश के लगभग हर जिले में झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है. कई नदी नाले खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं. कई जगहों पर तो बाढ़ जैसे हालात हैं. वहीं इन सबके बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आइए जानते हैं आज और आने वाले दो तीन दिनों तक मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहने वाला है 

इन जिलों में रेड अलर्ट

1/7
इन जिलों में रेड अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान मंडला, सिवनी, टीकमगढ़ और बालाघाट जिलों में मूसलाधार बारिश हुई है. टीकमगढ़ में 24 घंटे में 6 इंच पानी गिरा है. मंडला में तो बाढ़ सी स्थिति है. इन सबके बीच इन जिलों में आज फिर बारिश का रेड अलर्ट जारी है.

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

2/7
इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आज ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, पन्ना, टीकमगढ़, निवाड़ी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, मऊगंज, मैहर, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा,  डिंडौरी, कटनी, दमोह, नरसिंहपुर, विदिशा, सीहोर, रायसेन और नर्मदापुरम जिले के अलग-अलग हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. 

 

3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

3/7
3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यानी 6 जुलाई से 8 जुलाई तक पूरे प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है. नदी के तटवर्तीय इलाकों में बाढ़ की स्थिति है. इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है.

 

7 जुलाई कौ कैसा रहेगा मौसम

4/7
7 जुलाई कौ कैसा रहेगा मौसम

अगर बात करें कल यानी 7 जुलाई के मौसम की तो इस दिन भी प्रदेश में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. 7 जुलाई को राजगढ़, देवास, विदिशा, सीहोर, हरदा, विदिशा,रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडौरी और अनूपपुर में गरज-चमक के साथ मूसलाधार बारिश होने की संभावना दिख रही है. वहीं अन्य जिलों में भी बारिश की संभावना है. 

 

 

एमपी में एक्टिव हैं चार मौसम प्रणालियां

5/7
एमपी में एक्टिव हैं चार मौसम प्रणालियां

वर्तमान में प्रदेश में 4 मौसम प्रणालियां सक्रिय है. जिसके चलते प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में बारी बारिश होने की संभावना दिख रही है. मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिनों तक ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, शहडोल और जबलपुर संभाग के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

 

इन संभागों में बारिश के आसार

6/7
इन संभागों में बारिश के आसार

 

वर्तमान में पूरे एमपी में मौसम की चार प्रणालियां एक साथ मजूबती से बनी हुई हैं. मानसून द्रोणिका वर्तमान में बीकानेर, श्योपुर, खजुराहो, डाल्टनगंज, दीघा से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक एक्टिव है. वहीं पश्चिमी राजस्थान के मध्य में हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है. उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात सक्रिय है. इसके अलावा पश्चिम बंगाल और उससे लगे उत्तरी ओडिशा पर भी हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात है, जो दक्षिण-पश्चिम की तरफ झुका है. एक साथ चार मौसम प्रणालियां एक्टिव होने के चलते पूरे प्रदेश में भारी बारिश होने के आसार दिख रहे हैं. 

 

मध्य प्रदेश में बाढ़ का खतरा

7/7
मध्य प्रदेश में बाढ़ का खतरा

पिछले कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में लगातार बारिश हो रही है. रिकार्डतोड़ बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. कई डैमों के गेट आधे से अधिक खोल दिए गए हैं. जिसके चलते निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है.  मंडला, डिंडौरी, टीकमगढ़ के निचले इलाकों की बस्तियों में बाढ़ जैसी स्थिति है, कई घरों में पानी घूस गया है. बाढ़ की स्थिति को देखने हुए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है और तटवर्तीय इलाकों में रहने वाले लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. 

सोर्स- मीडिया रिपोर्ट

;