मनोज जैन/रायगढ़: मध्य प्रदेश में जहां कोरोना महामारी के साथ-साथ ब्लैक फंगस ने भी दस्तक दे दी है. वहीं राजगढ़ जिले में अस्पताल के हाल बेहाल हैं. बारिश पड़ते ही कोविड सेंटर के ICU वार्ड में पानी टपकने लगा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग को रिपेयर किया गया है. जिसमें लगभग 80 लाख रुपए की लागत लगाकर इस वार्ड को पूरी तरह तैयार किया गया. लेकिन इस बिल्डिंग रिपेयरिंग का कार्य किस तरह हुआ है, उसकी पोल बारिश होते ही खुल गई. 


ये भी पढ़ें-स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी का बयान- कोरोना की दूसरी लहर की नहीं थी उम्मीद; मौत के आंकड़े छिपाने पर ये बोले


आईसीयू में गंभीर  मरीज भर्ती हैं, ऐसे में अस्पताल की छत टपकना स्वास्थ्य महकमे पर सवाल खड़ा कर रही है. अभी तक तो कोरोना संक्रमित मरीजों को इंजेक्शन,आक्सीजन एवं बेड के लिए परेशान होना पड़ रहा था. लेकिन अब राजगढ़ जिला अस्पताल में मरीजों को एक नई मुसीबत का सामना भी करना पड़ रहा है. 


राजगढ़ के कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर ने इस कोविड सेंटर के कोविड वार्ड की वीडियो के साथ सीएम शिवराज सिंह को ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने लिखा-आदरणीय शिवराज जी मैं इस घटिया कार्य की कड़ी निंदा करता हूं, जो इतना भ्रष्टाचार और घटिया कार्य किया है.