MP में खूंखार कुत्तों का आतंक! मुरैना से लेकर भोपाल तक लोगों में खौफ, निशाने पर बुजुर्ग और मासूम
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2766576

MP में खूंखार कुत्तों का आतंक! मुरैना से लेकर भोपाल तक लोगों में खौफ, निशाने पर बुजुर्ग और मासूम

Dog Bite in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में इन दिनों कुत्तों के आतंक की घटनाएं बढ़ी हैं. अकेले मुरैना में दो दर्जन से अधिक लोगों को पागल कुत्ते ने काटा है. वहीं, भोपाल में भी कुत्तों के हमले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. 

Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)
Meta AI (सांकेतिक तस्वीर)

Dog Attack and Bite Case: मध्य प्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जैसै-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे आवारा कुतों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला राजधानी भोपाल, ग्वालियर, मुरैना, शिवपुरी, नीमच और खंडवा जिलों से आए हैं. जहां कुत्तों ने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक को निशाना बनाया. बाइक सवारों को भी कुत्ते नहीं छोड़ रहे हैं. जिससे जगह-जगह लोग गंभीर लोग से घायल हो गए हैं. आइए जानते हैं एमपी के किन-किन जिलों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा है.

मुरैना में आवारा कुत्तों का आंतक
मुरैना के कैलारस विकास खंड के तीन गांव में आवारा कुत्ते का आतंक देखने को मिल रहा है. यहां कुत्ते ने दो दर्जन से अधिक लोगों को काटा है. यह मामला कैलारस के ब्रह्मा बजाना ,सरस्वती का पूरा, रिजोनि गांव का है. यह तीनों गांव के लोगों को एक ही कुत्ते ने काटा है. तीनो गांव के मरीज कैलारस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराए गए है ।अभी भी मरीज आने का सिलसिला जारी है. पागल कुत्ते ने इतना भयानक लोगो को काटा है कि ग्रामीणों के शरीर से मांस के टुकड़े तक निकाल लिए तीनों गांव के लोगों को बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक कुत्ते ने खाया हमला इतना भयानक किया है कि देखने में ऐसा लग रहा है किसी जानवर ने हमला किया हो लोगों को जगह-जगह गंभीर घायल किया गया है जिसमें दो लोगों की गंभीर हालत है. जिन्हें उपचार देकर मुरैना रेफर किया गया है.

भोपाल में कुत्तों का आतंक
मीडिया रिपोर्ट के मतुाबिक, राजधानी भोपाल में भी रोज कुत्तों के काटने की घटनाएं सामने आ रही हैं. भोपाल में सिर्फ 13 दिनों में महापौर हेल्पलाइन पर 1152 शिकायतें दर्ज हुईं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, भोपाल में ही हर दिन 30 से ज्यादा मामले कुत्तों के काटने के सामने आते हैं. कुत्तों की वजह से वजह से बच्चों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. स्थानीय लोग इसे नगर निगम की लापरवाही बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि शिकायत करने पर नगर निगम की तरफ से कोई जवाब नहीं आता है. फोन करो तो उठाते नहीं है. अगर कत्तों को पकड़ते भी हैं तो वो वहीं छोड़ देते हैं. 

इन जिलों में भी कुत्तों का आतंक
सिर्फ भोपाल मुरैना ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के बाकि जिलों में भी आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 9 मई को शिवपुरी में तीन मासूम भाई-बहनों को आवारा कुत्ते ने बुरी तरह जख्मी कर दिया था. वहीं. 9 मई को कुत्तों के झुंड ने एक मासूम बच्चे को घेर लिया था और उस पर हमला कर दिया. वहीं, बीते जनवरी में खंडवा जिले में भी खूंखार कुत्तों ने शहर बाजार में जमकर उत्पात मचाया. 

गर्मियों में कुत्ते क्यों होते हैं आक्रामक? 
आपने गौर किया होगा कि अक्सर गर्मियों के सीजन में आवारा कुत्तों का आंतक बढ़ने लगता है. गर्मी में कुत्ते कई बार आक्रामक हो जाते हैं और काटने लगते हैं, क्योंकि तेज गर्मी से उन्हें गर्मी और बेचैनी होती है, जिससे वे चिड़चिड़े हो जाते हैं. इसके अलावा गर्मी में भोजन की कमी से भी कुत्ते कई बार आक्रामक हो जाते हैं. साथ ही गर्मी के कारण कुत्तों में तनाव बढ़ता है, जिससे वे आक्रामक हो जाते हैं.

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने Zee News पर क्यों किया साइबर अटैक! मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताई वजह

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;