भोपाल के इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, इतने घंटे झेलनी पड़ेगी परेशानी, जानें कहां रहेगा पावर कट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2690810

भोपाल के इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, इतने घंटे झेलनी पड़ेगी परेशानी, जानें कहां रहेगा पावर कट

MP News: मेंटेनेंस के चलते आज भोपाल के करीब 60 इलाकों में 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी. इससे पहले ही जरूरी काम निपटा लें.

भोपाल के इन इलाकों में आज नहीं रहेगी बिजली, इतने घंटे झेलनी पड़ेगी परेशानी, जानें कहां रहेगा पावर कट

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में आज मेंटेनेंस कार्य के चलते शहर के करीब 60 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी. यह कटौती 7 घंटे तक रहेगी. साकेत नगर, पंचवटी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती रहेगी. आईटी पार्क, ग्रीन सफर, शॉपिंग सेंटर आईटी पार्क में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी. विद्या नगर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी में सुबह 10.30 से 11 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. अमरावत खुर्द, गिन्नार हिल्स में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक सप्लाई बाधित रहेगी. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: मंच पर पहुंचते ही सांसद ने खोया आपा, बीच सभा में अधिकारियों को सुनाई खरी-खोटी, जानें वजह

 

इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती
भोपाल के जिन इलाकों में रविवार को बिजली कटौती रहेगी उनमें साकेत नगर, पंचवटी, आईटी पार्क, ग्रीन सफर, शॉपिंग सेंटर आईटी पार्क, विद्या नगर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी, अमरावत खुर्द, गिन्नार हिल्स शामिल हैं.

बिजली कटौती का समय
साकेत नगर, पंचवटी में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली कटौती रहेगी. आईटी पार्क, ग्रीन सफर, शॉपिंग सेंटर आईटी पार्क में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी. विद्या नगर, भारत पेट्रोलियम कॉलोनी में सुबह 10.30 से 11 बजे तक बिजली बाधित रहेगी. अमरावत खुर्द, गिन्नौर हिल्स में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक बिजली बाधित रहेगी.

यह भी पढ़ें: MP में अब चढ़ेगा पारा, थमेगा बारिश और ओले का दौर, इस दिन से सताएगी गर्मी

 

पहले ही निपटा लें काम
बता दें कि बिजली कंपनी इन इलाकों में मेंटेनेंस का काम कर रही है, जिसके चलते 7 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. आज बिजली कटौती से बचने के लिए आप पहले से अपना काम निपटा लें.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;