Vande Bharat Express Train: भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस आज बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई. ट्रेन लोहे के सरिये से टकरा गई. जिसके कारण कुछ खिड़कियों के कांच टूट गए हैं.
Trending Photos
Vande Bharat Express Train Accident: देश की प्रीमियम ट्रेनों में से एक वंदे भारत ट्रेन आज बड़े हादसा का शिकार होने से बाल-बाल बच गई. भोपाल से रीवा जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन टकरा गई. जिसके कारण ट्रेन की कुछ खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेन के कोच C-3 से C-7 तक प्रभावित हुए, हालांकि इमरजेंसी ब्रेक के समय पर लगने से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक, भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रीवा के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन रवाना होने के कुछ देर बाद ही हादसे का शिकार हो गई. इसके पीछे की वजह तेज आंधी बताई जा रही है. बताया जा रहा है क ट्रेन की पटरियों के पास ही एक पुल का निर्माण किया जा रहा है जिसके लिए लोहे के सरिये लगाए गए हैं. तेज आंधी तूफान के कारण ये सरिया रेल ट्रैक की ओर मुड़ गए. यह घटना औबेदुल्लागंज रेलवे स्टेशन के पास हुई.
खिड़कियों के टूटे कांच
इसी बीच वंदे भारत ट्रेन आ गई. लोहे के सरिये मुड़ने के कारण वंदे भारत ट्रेन की कुछ खिड़कियों के कांच फूट गए. हालांकि, समय रहते इमरेंजी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा टल गया. फिर भी ट्रेन के कोच C-3 से C-7 तक प्रभावित हुए और कुछ खिड़कियों के कांच टूट गए.
जांच में जुटी रेलवे
बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ और ट्रैन को रोका गया, उस दौरान कुछ देर तक ट्रेन के गेट भी नहीं खुल रहे थे. जिस वजह से यात्रियों में दहशत फैल गई. फिलहाल रेलवे अधिकारी इस घटना की जांच में जुट गए हैं.
रिपोर्ट- अभिषेक गौर, जी मीडिया, नर्मदापुरम
ये भी पढ़ें- Storm: ओ भाई साहब! एमपी में आई ऐसी आंधी, हवा में उड़ गए बच्चे..., देखिए खौफनाक मंजर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!