chhattisgarh news-बिलासपुर में नगर निगम की महापौर पूजा विधानी की शपथ ग्रहण के दौरान जुबान फिसल गई. पूजा विधानी को जुबान फिसलने के बाद दोबारा शपथ दिलाई गई.
Trending Photos
cg news-छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नगर निगम की महापौर पूजा विधानी की शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जुबान फिसल गई. शपथ लेते समय पूजा विधानी ने कहा कि मैं पूजा विधानी भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगी. मैं भारत की सांप्रदायिकता और अखंडता को अक्षण्ण रखूंगी.
इसका वीडियो भी सामने आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है.
संप्रभुता को कहा सांप्रदायिकता
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सांप्रदायिकता पढ़ते ही मंच पर मौजूद कुछ लोग उन्हें रोकते-टोकते दिखाई दिए. दरअसल, शपथ ग्रहण के दौरान पूजा विधानी को भारत की संप्रभुता कहना था, लेकिन उन्होंने गलती से सांप्रदायिकता पढ़ दिया. इसे गलत तरीके से पढ़ने के बाद उन्हें दोबारा से शपथ दिलाई गई.
नगर निगम का गंगाजाल से किया शुद्धीकरण
शपथ ग्रहण के बाद बिलासपुर नगर निगम का गंगाजल से शुद्धिकरण किया गया. पूजा विधानी ने पूजा अर्चना की. गंगाजल छिड़ककर महापौर की कुर्सी पर बैठीं. इस दौरान पूजा विधानी ने कहा कि भ्रष्टाचार का भूत हटाने के लिए शुद्धिकरण किया गया है. वहीं कांग्रेस ने कहा कि गंगाजल से बीजेपी नौटंकी कर रही है.
दूसरी महिला महापौर बनीं
बता दें कि पूजा विधानी बिलासपुर की 12वीं और दूसरी महिला महापौर बनीं हैं. पूजा विधानी नगर निगम नेता प्रतिपक्ष अशोक विधानी की पत्नी हैं. वे 1996 से बीजेपी की सक्रिय सदस्य हैं. 1998 में पूजा विधानी पहली बार पार्षद बनीं थी. इसके बाद महिला मोर्चा में 2 बार प्रदेश महामंत्री रह चुकी हैं. वह महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष भी रहीं हैं. पूजा विधानी ने कांग्रेस के प्रमोद नायक को बड़े अंतर से हराया है.
यह भी पढ़े-पति ने पत्नी से मांगा खाना, नहीं दिया तो फावड़ा से सिर पर किए वार, बेटे से कहा-मां को मार डाला
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!