Advertisement
trendingPhotos/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2824212
photoDetails1mpcg

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, बिलासपुर-सरगुजा समेत इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में जुलाई महीने में मानसून की अच्छी शुरुआत हुई है. पहले दूसरे दिन भी पूरे छत्तीसगढ़ में जमकर बारिश हो रही है. रायपुर से लेकर सरगुजा बिलासपुर में ताबड़तोड़ बारिश दर्ज की जा रही है. ऐसे में IMD RAIPUR की ओर से आने वाले 4 दिन यानी 7 जुलाई तक कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, सरगुजा, और जशपुर में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. ऐसे में इन क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने का भी डर है.

 

छत्तीसगढ़ में मानसून की स्थिति कैसी है( Chhattisgarh weather update)

1/7
छत्तीसगढ़ में मानसून की स्थिति कैसी है( Chhattisgarh weather update)

जुलाई आते आते छत्तीसगढ़ में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है. छत्तीसगढ़ के हर संभाग में मध्यम से भयंकर बारिश देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में south-west-monsoon काफी सक्रिय था जिसकी वजह से बिलासपुर और बस्तर संभाग में जमकर बारिश हुई है.

 

IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट ( chhattisagrh rain alert)

2/7
IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट ( chhattisagrh rain alert)

वर्तमान मौसम की परिस्थिति को देखते हुए imd Raipur ने 7 जुलाई तक पूरे छत्तीसगढ़ यानी रायपुर बिलासपुर दुर्ग सरगुजा बस्तर कोरबा कोरिया राजनंदगांव, जशपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा समेत हर क्षेत्र में अति भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है.

 

छत्तीसगढ़ में मानसून की वजह क्या है

3/7
छत्तीसगढ़ में मानसून की वजह क्या है

मानसून की ट्रफ लाइन जो sea level (समुद्र तल) से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है अब श्री गंगानगर, रोहतक, कानपुर, वाराणसी, और झारखंड पर बने low pressure से होकर दीघा और बंगाल की खाड़ी के पूर्व-मध्य तक जा रही है. 

 

छत्तीसगढ़ में बारिश क्यों हो रही है

4/7
छत्तीसगढ़ में बारिश क्यों हो रही है

एक और ट्रफ लाइन जो 1.5 से 3.1 किलोमीटर ऊपर तक है, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से झारखंड और दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश के पास बने low pressure क्षेत्र से जुड़े चक्रवाती परिसंचरण( cyclonic circulation)  तक फैली है. जिसकी वजह से छत्तसीगढ़ में भारी बरसात की परिस्थिति बनी हुई है.

 

कोरबा में हुआ बारिश से नुकशान

5/7
कोरबा में हुआ बारिश से  नुकशान

कोरबा में लगातार हो रही रिमझिम बारिश की वजह से बाथरूम का नींव कमजोर हो गई और मंगलवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब भरभराकर गिर गई.  इस घटना मे बाथरूम के उपर रखा वॉटर टैंक ज़मीन मे गिरकर फट गया वहीं बाथरूम के किनारे रखा वाशिंग मशीन और बाइक दोनों मलबे में दब गए. हालांकि किसी के जान जाने की कोई खबर सामने नहीं आई है.

 

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कहां बारिश हुई है

6/7
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा कहां बारिश हुई है

वहीं अगर छत्तीसगढ़ में बारिश के ग्राफ की बात कि जाए तो पिछले 24 घंटे में बिलासपुर और सरगुजा संभाग में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है.

 

छत्तीसगढ़ का तापमान कितना है

7/7
छत्तीसगढ़ का तापमान कितना है

वहीं छत्तीसगढ़ में अधिकतम तापमान 31.9°C बिलासपुर में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यनूतम तापमान 21.2°C पेण्ड्रा  में दर्ज किया गया है . वहीं आने वाले दिनों में तापमान में  कोई बदलाव नहीं देखा जाएगा.

 

;