Ayushman Card in Bilaspur: पूरे देश में आम जनता के हित के लिए अलग-अलग तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, ताकि हर वर्ग के लोग आर्थिक रूप से मजबूत हो सके. इन्हीं में से एक आयुष्मान योजना है, जिसके माध्यम से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा दी जाती है. जिससे आम आदमी पर इलाज का बोझ न बने. यही कारण है कि सरकार हर वर्ग के व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड बनवाना चाह रही है. इसको लेकर छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बिलासपुर में भी आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर जिले के सभी राशन दुकानों पर एक शिविर लगाया जाएगा. जहां पर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे. आइए जानते हैं, कि कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ेगी.
)
आपको बता दें बिलासपुर जिले में 13 अक्टूबर को सभी राशन दुकानों पर शिविर लगाए जाएंगे, जहां पर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, 60 साल से ऊपर के लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा. वहीं 70 या उससे अधिक आयु के बुजुर्गों के वय वंदन कार्ड भी बनाए जाएंगे.
)
मिली जानकारी के अनुसार, जिले में 16 लाख लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है. लेकिन अभी तक लगभग 13 लाख लोगों के ही आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं. शेष बचे साढ़े तीन लाख कार्ड को बनाने के लिए कवायद तेज हो गई है. इसमें पता चला है कि अभी भी 60 साल से ऊपर आयु के लगभग 1 लाख 54 हजार 493 आयुष्मान कार्ड से वंचित चल रहे हैं.
)
वहीं आंकड़ों के अनुसार, पता चला है कि इनमें 16 हजार 504 बुजुर्ग ऐसे हैं, जिनका अभी वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनना है. इस कार्ड में पांच लाख रुपए तक उपचार निशुल्क किया जाता है. इससे पता चलता है, कि इतने लोग निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा के लाभ से वंचित चल रहे हैं. इसी लिए इन लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है.
)
अगर आपने भी अभी तक अपना आयुष्मान कार्ड या फिर वय वंदन योजना कार्ड का नहीं बनवाया है, तो आप 13 अक्टूबर को अपने नजदीकी राशन की दुकान पर जाकर कार्ड बनवा सकते हैं. आइए ये कार्ड बनवाने के लिए कौन-कौन से डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ेगी विस्तार से जानते हैं.
)
आपको बता दें, कि ये कार्ड बनवाने के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर (जिससे ओटीपी सत्यापन हो सके). प्रत्येक पात्र व्यक्ति का अलग-अलग कार्ड बनाया जाएगा. जिला प्रशासन की तरफ से भी अपील की गई है कि वे सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर योजना का लाभ लें.
)
अगर आप 13 अक्टूबर को राशन की दुकान पर नहीं जा पा रहे हैं, तो आप आयुष्मान कार्ड से इलाज करने के लिए चयनित निजी अस्पताल के साथ-साथ सरकारी अस्पतालों में भी जाकर अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. यह सुविधा चलती रहेगी, ताकि ज्यादा से ज्याद लोग वय वंदन आयुष्मान कार्ड बनवा सकें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़