पुरुषों से कम नहीं हैं बिलासपुर की अनीता, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ, मिलिए रानी मिस्त्री से...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2766275

पुरुषों से कम नहीं हैं बिलासपुर की अनीता, हर तरफ हो रही जमकर तारीफ, मिलिए रानी मिस्त्री से...

Success Story of Anita Gandharv: बिलासपुर जिले की अनीता गंधर्व, जिन्हें अब रानी मिस्त्री के नाम से जाना जाता है, उन्होंने मिस्त्री का काम अपनाकर न केवल खुद को आत्मनिर्भर बनाया, बल्कि गांव की अन्य महिलाओं को भी इस क्षेत्र में रोजगार दिया.

 

बिलासपुर जिले की अनीता गंधर्व
बिलासपुर जिले की अनीता गंधर्व

Rani Mistri in Bilaspur: बिलासपुर जिले के मिट्ठू नवागांव की अनीता गंधर्व को अब लोग रानी मिस्त्री के नाम से जानते हैं. अनीता उन चुनिंदा महिलाओं में से हैं, जिन्होंने पारंपरिक रूप से पुरुषों का माना जाने वाला काम यानि मिस्त्री के काम को चुना और उसे बखूबी किया. घर के कामों के साथ-साथ उन्होंने गांव की अन्य महिलाओं को भी इस काम से जोड़ा और उन्हें रोजगार दिया. अब अनीता के नेतृत्व में गांव की महिलाएं निर्माण कार्यों में काम कर रही हैं, जैसे महिला कुली और हेल्पर के रूप में.

अनीता ने बताया कि यह राह आसान नहीं थी, लेकिन उनके पति और ससुर ने हर कदम पर उनका साथ दिया. उनके साथ ही गांव के सरपंच ने उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण का काम भी सौंपा. इस काम ने अनीता को न केवल अपने गांव, बल्कि आसपास के गांवों में भी काम दिलवाया. अब वह अच्छे पैमाने पर घरों का निर्माण कर रही हैं, जिससे उनकी आमदनी भी अच्छी हो रही है. परिवार का पूरा सहयोग उनकी सफलता की नींव बन गया.

लखपति दीदी के नाम से मशहूर 
अनीता अब न केवल मिस्त्री का काम करती हैं, बल्कि उन्होंने होटल और चाट व्यवसाय भी शुरू किया है. उनके साथ काम करने वाली महिलाएं कहती हैं, अनीता दीदी हम सबके लिए प्रेरणा हैं. अनीता की मेहनत और नेतृत्व ने गांव में और आस-पास के क्षेत्र में एक सकारात्मक बदलाव लाया है. वह अब लखपति दीदी के नाम से भी पहचानी जाती हैं.

महिलाओं को समर्थन की जरूरत
जिला पंचायत के सीईओ संदीप अग्रवाल का कहना है, अनीता गंधर्व जैसी महिलाएं हमें यह बताती हैं कि अगर संकल्प हो, तो कोई भी काम असंभव नहीं होता. उन्होंने साबित किया कि ग्रामीण महिलाएं भी आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बन सकती हैं, बस जरूरत है सही मौके और समर्थन की.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;