सरवर अली/कोरबाः Chhattisgarh Teachers Day: देश भर में आज शिक्षक दिवस मनाया गया. इस अवसर पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने अनोखी पहल की, उन्होंने जिले के 70 शिक्षकों का गीतांजलि भवन स्थित ऑडिटोरियम में सम्मान किया. इस दौरान वर्तमान और सेवानिवृत्त शिक्षकों को भी श्रीफल व शॉल भेंट की गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दौरान जिला पुलिस ने 'स्कूल के संग खाकी के रंग' नामक एक फ्रेंडली पुलिस अभियान की शुरुआत भी की, जो 14 नवंबर तक चलेगा. जिला पुलिस कर्मचारी स्कूलों में जाकर बच्चों को नशा मुक्ति, यातायात नियमों का पालन और कानून की जानकारी संबंधी ज्ञान बाटेंगे. 


पूर्व में शिक्षक थे SP भोज राम 
कोरोना और रविवार के कारण इस बार स्कूलों में शिक्षक दिवस कार्यक्रम नहीं हुआ. इन सब के बावजूद जिला पुलिस के नए कप्तान भोजराज पटेल ने जिले के शिक्षकों के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया. उन्होंने बताया कि IPS बनने से पहले वह भी शिक्षक रह चुके हैं. इस समारोह में शिक्षा जगत से जुड़े वर्तमान एवं सेवानिवृत्त शिक्षकों के सम्मान से पहले देश के प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर अतिथियों का स्वागत किया गया. फिर मंच पर आकर शिक्षकों ने अपने बचपन की यादें ताजा कीं. 


यह भी पढ़ेंः- Teachers Day: शाजापुर के शिक्षक आशीष जोशी सम्मानित, 2020 में 'नई शिक्षा नीति' के कारण MP में रहे थे फर्स्ट


पुलिस कप्तान ने सुनाई अपनी कहानी
सम्मान समारोह के दौरान SP पटेल ने अपने छात्र जीवन में टीचर से मिली सीख को बताया. टीचर के साथ की वजह से ही वह SP बनने तक का सफर तय कर सके. 'स्कूल के संग खाकी के रंग' अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि स्कूली छात्रों और पुलिस मे कई समानताएं हैं. दोनों की यूनिफॉर्म रहती है, अनुशासन जरूरी है. स्कूल में छात्र भले ही 5 घंटे का समय बिताते हैं, लेकिन पुलिस की ही तरह वे भी 24 घंटे कुछ न कुछ सीखते रहते हैं. 


इन्हें किया सम्मानित
कार्यक्रम के अंत में SP ने सभी 70 शिक्षकों को श्रीफल व साल भेंट की. सम्मानित किए गए शिक्षकों में कोरबा पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ आरके सक्सेना, केएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत, गवर्नमेंट हाई स्कूल की प्रिंसिपल इंदू अग्रवाल, कोरबा जिले के पांचों विकासखंड के खंड शिक्षा अधिकारी समेत 70 शिक्षकों को सम्मानित किया गया. जिला पुलिस के इस कार्यक्रम की प्रदेशभर में तारीफ हो रही है. 


यह भी पढ़ेंः- MP में कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शनः भैंस के आगे बजाई बीन, बोले- बीजेपी सरकार सोई हुई, जगाने की कोशिश जारी


WATCH LIVE TV