हाथ में पिस्तौल, मेरे पैसे लौटाओ- बोलते हुए मंत्री बिसाहूलाल का नौकरों से पैसे मांगते वीडियो वायरल
Advertisement

हाथ में पिस्तौल, मेरे पैसे लौटाओ- बोलते हुए मंत्री बिसाहूलाल का नौकरों से पैसे मांगते वीडियो वायरल

राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह का इससे पहले नोट बांटने का वीडियो वायरल हो चुका है. तो अब उनका अपने घर के नौकरों को धमकाने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम ने शेयर किया है. 

बिसाहूलाल सिंह का वायरल वीडियो

अनूपपुरः मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों के साथ ही नेताओं के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. बीजेपी के अनूपपूर सीट से उम्मीदवार बिसाहूलाल सिंह के तो कुछ ज्यादा ही वीडियो वायरल हो रहे हैं. इस बार वायरल हुए वीडियो में वे पिस्तौल लिए खड़े हैं, और अपने नौकरों को डांटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम ने शेयर किया है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि जी मीडिया नहीं करता है. हालांकि पिछले चुनाव में भी बिसाहूलाल सिंह का यही वीडियो बीजेपी द्वारा शेयर किया जा चुका है.

ये भी पढ़ेंः- नोट बांटते वायरल हुए वीडियो पर मंत्री की सफाई, कहा-पुराना है

अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं
कांग्रेस के ओमकार सिंह मरकाम ने बिसाहूलाल सिंह के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने लिखा है कि भाजपा सरकार में मंत्री बिसाहू लाल सिंह अपने कार्यकर्ताओं को रिवाल्वर लेकर धमकाते हुए. ऐसे निर्लज्ज व्यक्ति को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है. इस वीडियो में प्रदेश के खाद्य आपूर्ति एवं उपभोगता संरक्षण मंत्री अपने नौकरों को मां-बहन की गालियां देते नजर आ रहे हैं. साथ ही कह रहे हैं जल्दी जाओ और मेरे 18 हजार रुपये लेकर आओ. इस वीडियों में वे बार-बार अपने नौकरों को धमका रहे हैं.  

पहले भी शेयर किया जा चुका है वीडियो 
बिसाहूलाल सिंह के इसी वीडियो को 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी द्वारा शेयर किया गया था, तब वे कांग्रेस में थे. और अब कांग्रेस ने उनका वीडियो शेयर किया है, जबकि बिसाहूलाल सिंह बीजेपी का हिस्सा है. ऐसा कहा जा रहा है कि वीडियो चार साल पुराना हो सकता है. 

ये भी पढ़ेंः- नरसिंहपुर गैंगरेप: जिस पुलिस अफसर ने दिखाई थी लापरवाही,वो अब करेंगे महिलाओं की रक्षा

कभी नोट तो कभी आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते नजर आए मंत्री
बिसाहूलाल सिंह के इससे पहले भी दो वीडियो सामने आ चुके हैं. एक वीडियों में बिसाहूलाल सिंह 100 और 500 रुपये के नोट बांटते नजर आ रहे हैं. तो कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो में बिसाहूलाल सिंह कांग्रेस के प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह की पत्नी को लेकर अभद्र टिप्पणी कर रहे थे. 

WATCH LIVE TV

ये भी देखे

Trending news