मदद पर मचमचः गरीबों को घर दिलाने के लिए भिड़ गईं पार्टियां, जिनके लिए भिड़ीं वो अभी सड़क पर ही हैं...
Advertisement

मदद पर मचमचः गरीबों को घर दिलाने के लिए भिड़ गईं पार्टियां, जिनके लिए भिड़ीं वो अभी सड़क पर ही हैं...

दरअसल, 6 परिवार इंड्रस्ट्रीयल एरिया से लगे रेलवे फाटक के पास लगभग 6 वर्षों से रह रहे थे. इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट भी मिले हैं. लेकिन शासन के ढुलमुल रवैए की वजह से इन्हें अब तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिल सका है. वहीं, सरकारी जमीन होने की वजह से रेलवे ने भी उन्हें वहां से हटा दिया. जिसकी वजह से वे धरने पर बैठ गए.

एक दूसरे से भिड़े बीजेपी और कांग्रेस के नेता

चन्द्रशेखर सोलंकी/रतलाम: मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को हर छोटी और बड़ी समस्या पर घेरना शुरू कर दिया है. वहीं, बीजेपी- कांग्रेसियों के धरना प्रदर्शन को कही भी सफल नहीं होना देना चाहती. ऐसा ही एक मामला जिले के इंड्रस्ट्रीयल एरिया रेलवे फाटक में देखने को मिला. जहां गरीबों को घर दिलाने गए बीजेपी और कांग्रेस के नेता आपस में ही भिड़ गए.

`मेहमानों की संख्या बढ़ा दो साब` फेरे से पहले गाइडलाइन के फेर में फंसा दूल्हा, कार्ड लेकर पहुंचा परमिशन लेने

दरअसल, 6 परिवार इंड्रस्ट्रीयल एरिया से लगे रेलवे फाटक के पास लगभग 6 वर्षों से रह रहे थे. इन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट भी मिले हैं. लेकिन शासन के ढुलमुल रवैए की वजह से इन्हें अब तक फ्लैट पर कब्जा नहीं मिल सका है. वहीं, सरकारी जमीन होने की वजह से रेलवे ने भी उन्हें वहां से हटा दिया. जिसकी वजह से वे धरने पर बैठ गए.

इस बात की जानकारी जब कांग्रेस के नेताओं को लगी तो वे वहां पहुंचकर धरना देने लगे. साथ ही सरकार से इन्हें जल्द पीएम आवास फ्लैट देने की मांग की. जब इस बात की जानकार बीजेपी के नेताओं को लगी तो वे भी वहां पहुंच गए और वहां रह रहे लोगों को एक सप्ताह के भीतर पीएम आवास फ्लैट में शिफ्ट कराने की बात कहकर धरना सामाप्त करने को कहने लगे.

बेटी की शादी के कार्ड पर सुसाइड नोट लिखकर छोड़ दी दुनिया, दहेज की मांग से था परेशान

 बस इसी बात को लेकर वहां उपस्थित बीजेपी और कांग्रेस के स्थानीय नेता एक दूसरे से आपस में ही भिड़ गए. लेकिन जिन लोगों को राहत दिलाने के लिए दोनों पार्टी के नेता वहां पहुंचे थे, वे सड़क पर ही रह रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 

परंपराः यहां गोबर में फेंके जाते हैं बच्चे ताकि हेल्दी रहें, डॉक्टर दे रहे हैं चेतावनी

जिस बंगले में 10 साल पहले महिला जज ने की आत्महत्या, उसी बंगले में फिर एक महिला जज ने की आत्महत्या​

अनोखा बच्चा: लाखों में एक बच्चा पैदा होता है, जिसके 2 सिर और 3 हाथ हैं  ​

Watch Live TV-

Trending news