अशोकनगर: जजपाल सिंह जज्जी को मिली जीत, पुरानें कामों का मिला फायदा, जानें क्यों हारी कांग्रेस?
Advertisement

अशोकनगर: जजपाल सिंह जज्जी को मिली जीत, पुरानें कामों का मिला फायदा, जानें क्यों हारी कांग्रेस?

अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी की जीत हुई है. जजपाल सिंह जज्जी ने कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे को 14542 वोटों से हरा दिया है.

अशोकनगर: जजपाल सिंह जज्जी को मिली जीत, पुरानें कामों का मिला फायदा, जानें क्यों हारी कांग्रेस?

अशोकनगर: अशोकनगर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी जजपाल सिंह जज्जी की जीत हुई है. जजपाल सिंह जज्जी ने कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे को 14542 वोटों से हरा दिया है. 2018 विधानसभा चुनाव में भी इस सीट से जजपाल सिंह जज्जी की जीत हुई थी. हालांकि तब वे कांग्रेस में थे. लेकिन मार्च 2020 में वे भी सिंधिया के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. जिसकी वजह से इस सीट पर उपचुनाव हुए थे.  

MP By Election Live Update: 15 सीटों पर BJP की जीत, पीएम मोदी ने सीएम शिवराज को दी बधाई 

जजपाल सिंह जज्जी के जीत के कारण
1. जजपाल सिंह जज्जी ने कांग्रेस सरकार के दौरान किए गए अपने पुराने कार्यों को जनता के सामने रखा था. हर चुनाव प्रचार में उन्होंने यही बताया कि अगर वे विधायक रहे तो उनके क्षेत्र में विकास होगा, चाहे सरकार बीजेपी की हो या फिर कांग्रेस की. इसी का फायदा उन्हें हुआ और उन्हें जीत मिली.
2. बीजेपी ने संगठन के साथ बेहतर सामंजस्य बैठाया. इसके अलावा उन्होंने युवा वर्ग पर विशेष फोकस किया, जिसकी वजह से उन्हें जीत मिली.
3. केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाएं, उपचुनाव से पहले सीएम द्वारा की गईं बड़ी घोषणाओं को भी उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान जनता के सामने रखा. जिसका फायदा उन्हें मिला.  
5. जजपाल सिंह जज्जी को पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के रूप में कराए गए विकास कार्यों का भी लाभ मिला.

सांची में ऐतिहासिक 63,809 वोटों से जीते मंत्री प्रभुराम चौधरी, देखिए...हार और जीत के कारण

कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के हार के कारण
1 - कमजोर चुनावी मैनेजमेंट
2 - पूरे विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रभावी मौजूदगी दर्ज नहीं करा पाईं. जिसकी वजह से अशोकनगर विधानसभा क्षेत्र के वोटर छिटक गए.
3 - कांग्रेस के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर नहीं थे. जिसकी वजह से कांग्रेस के हाथ से यह सीट निकल गई.

दिमनी सीट पर  करीब 23 हजार वोटों से हारे मंत्री गिर्राज दंडोतिया, देखिए हार-जीत के कारण

सांची में ऐतिहासिक 63,809 वोटों से जीते मंत्री प्रभुराम चौधरी, देखिए...हार और जीत के कारण​

परिवार ने नहीं कराई शादी तो प्रेमी जोड़े ने नदी में कूदकर दी जान​

निभाया साथ जीने मरने का वादाः पति की अर्थी के 7 फेरे लिए, पैरों पर सिर रखा, फिर उठ न सकी...​

उज्जैन की नगर पूजा जिसका रहता है सभी को इंतजार, 40 मंदिर, 12 घंटे, 27 किमी पैदल यात्रा में बहती है मदिरा 

Watch Live TV-

Trending news