राज्य में प्रति 10 लाख में सिर्फ 225 लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. जबकि देश में प्रति 10 लाख 580 लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. देश के 23 राज्य टेस्टिंग के मामले में छत्तीसगढ़ से काफी आगे हैं.
Trending Photos
सत्य प्रकाश/रायपुर: एक वक्त था जब छत्तीसगढ़ कोरोना संक्रमण के मामले में सेफ स्टेट माना जा रहा था, लेकिन इस वक्त छत्तीसगढ़ राज्य में कोरोना को लेकर खासा ढिलाई बरती जा रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले दो दिनों में जो आंकड़े जारी किए हैं वो बेहद चौंकाने वाले और चिंताजनक हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद कोरोना से बचाव के इंतजाम को लेकर पहले से हमलावर बीजेपी सरकार पर और हमलावर हो गई है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना टेस्टिंग के मामले में छत्तीसगढ़ देश में सबसे फिसड्डी है. राज्य में प्रति 10 लाख में सिर्फ 225 लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. जबकि देश में प्रति 10 लाख 580 लोगों का कोरोना टेस्ट हो रहा है. देश के 23 राज्य टेस्टिंग के मामले में छत्तीसगढ़ से काफी आगे हैं.
छत्तीसगढ़ का कोरोना रिकवरी रेट बेहद कम
देश के 50 फीसदी से ज्यादा रिकवरी रेट वाले 22 राज्यों की जारी सूची में छत्तीसगढ़ 21वें यानी नीचे से दूसरे पायदान पर है. छत्तीसगढ़ का रिकवरी रेट 63.50 फीसदी है. वहीं देश का रिकवरी रेट 74.30 फीसदी है.
ये भी पढ़ें-4 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी की खाट के नीचे से मिला शव
भाजपा ने भूपेश सरकार को कोरोना कंट्रोल में बताया फेल
भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में कोरोना कंट्रोल की स्थिति को लेकर भूपेश सरकार को घेरा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा, ''सरकार राजनीतिक कार्यक्रमों में व्यस्त है इसलिए कोरोना की चिंता नहीं कर रही है, आंकड़े सरकार की व्यवस्था की पोल खोल रहे हैं''
भूपेश सरकार बोली कम सुविधाओं के बावजूद कर रहे अच्छा काम
वहीं, भूपेश सरकार का कहना है कि 'बीजेपी कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चाबंदी से पहले देश के आंकड़े भी देखे. सरकार कई राज्यों से कम सुविधाओं के बावजूद बेहतर काम कर रही है'
Watch LIVE TV-