पूर्व गृह मंत्री के बेटे के साथ मारपीट मामले में BJP नेता और उनका बेटा गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh743070

पूर्व गृह मंत्री के बेटे के साथ मारपीट मामले में BJP नेता और उनका बेटा गिरफ्तार

रजगामार मार्ग में संचालित सृष्टि मेडिकल कालेज को लेकर लंबे समय से दोनों नेताओं के बीच विवाद चल रहा है. आपसी सहमति से विवाद सुलझाने के लिए बुधवार को देवेंद्र पांडेय के निहारिका स्थित निवास पर बातचीत के दौरान यह घटना हुई है. 

प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी.

कोरबा: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर के साथ मारपीट मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय और उनका बेटा शुभम पांडेय गिरफ्तार हो गए हैं. सृष्टि मेडिकल इंस्टीटूट में सहभागिता को लेकर देवेंद्र पांडेय और संदीप कंवर के बीच मारपीट हुई थी. पूर्व गृह मंत्री संदीप कंवर ने देवेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया था.

ये है पूरा मामला
पूर्व गृह मंत्री के बेटे संदीप कोरबा जिला पंचायत के सदस्य हैं. मारपीट में गिरफ्तार आरोपी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे हैं .दोनों ही भाजपा के नेता हैं. 10 दिन पहले 20 लाख रुपए लौटाने के नाम पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. ननकी राम कंवर ने बताया कि कोरबा में रजगामार रोड पर सृष्टि हॉस्पिटल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई. इसके एनजीओ में संदीप ने 20 लाख रुपए लगाए, मगर उसे सदस्यता नहीं दी गई. एनजीओ की संचालन समिति के बोर्ड में देवेंद्र पांडेय का वर्चस्व रहा है. जब संदीप ने रुपए मांगे तो विवाद हो गया और देवेंद्र ने अपने घर में संदीप को बंधक बनाकर पीटा था.

जबलपुर: कोरोना में बंद हुए स्कूल तो आदिवासी बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रही वैष्णवी

भूख हड़ताल की दी थी चेतावनी
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा था कि देवेंद्र पांडेय और उनके बेटे की गिरफ्तारी 9 सितंबर तक नहीं होने पर 10 सितंबर से सीएम निवास के सामने भूख हड़ताल बैठेंगे.

WATCH LIVE TV

Trending news