कोरबा: पूर्व गृह मंत्री ननकीराम कंवर के बेटे संदीप कंवर के साथ मारपीट मामले में भाजपा नेता देवेंद्र पांडेय और उनका बेटा शुभम पांडेय गिरफ्तार हो गए हैं. सृष्टि मेडिकल इंस्टीटूट में सहभागिता को लेकर देवेंद्र पांडेय और संदीप कंवर के बीच मारपीट हुई थी. पूर्व गृह मंत्री संदीप कंवर ने देवेंद्र पांडेय और उनके बेटे पर बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगाया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है पूरा मामला
पूर्व गृह मंत्री के बेटे संदीप कोरबा जिला पंचायत के सदस्य हैं. मारपीट में गिरफ्तार आरोपी जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे हैं .दोनों ही भाजपा के नेता हैं. 10 दिन पहले 20 लाख रुपए लौटाने के नाम पर दोनों के बीच विवाद हुआ था. ननकी राम कंवर ने बताया कि कोरबा में रजगामार रोड पर सृष्टि हॉस्पिटल और नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की गई. इसके एनजीओ में संदीप ने 20 लाख रुपए लगाए, मगर उसे सदस्यता नहीं दी गई. एनजीओ की संचालन समिति के बोर्ड में देवेंद्र पांडेय का वर्चस्व रहा है. जब संदीप ने रुपए मांगे तो विवाद हो गया और देवेंद्र ने अपने घर में संदीप को बंधक बनाकर पीटा था.


जबलपुर: कोरोना में बंद हुए स्कूल तो आदिवासी बच्चों में शिक्षा का अलख जगा रही वैष्णवी


भूख हड़ताल की दी थी चेतावनी
प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर सीएम हाउस के सामने धरने पर बैठने की चेतावनी दी थी. उन्होंने कहा था कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो वह प्रदर्शन करेंगे. उन्होंने कहा था कि देवेंद्र पांडेय और उनके बेटे की गिरफ्तारी 9 सितंबर तक नहीं होने पर 10 सितंबर से सीएम निवास के सामने भूख हड़ताल बैठेंगे.


WATCH LIVE TV