MP की सियासत में 'शेर' के बाद हुई 'मोगली' की एंट्री, उमा भारती ने साधा दिग्विजय पर निशाना
Advertisement

MP की सियासत में 'शेर' के बाद हुई 'मोगली' की एंट्री, उमा भारती ने साधा दिग्विजय पर निशाना

दिग्विजय सिंह के ''शेर का शिकार'' करने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए उमा भारती ने कहा, ''मैं तो मोगली हूं. मैं किसी शेर और बाघ से नहीं डरती. मैंने 2003 में ट्रेंकुलाइजर गन से राघोगढ़ के शेर को बेसुध कर दिया था.''

वरिष्ठ भाजपा नेत्री उमा भारती.

उज्जैन: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती सावन के पहले सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन पहुंचीं. उन्होंने महाकालेश्वर का दर्शन, पूजन और जलाभिषेक किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत में उमा भारती ने दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा.

''मैं मोगली हूं, किसी शेर से नहीं डरती''
दिग्विजय सिंह के ''शेर का शिकार'' करने वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए उमा भारती ने कहा, ''मैं तो मोगली हूं. मैं किसी शेर और बाघ से नहीं डरती. मैंने 2003 में ट्रेंकुलाइजर गन से राघोगढ़ के शेर को बेसुध कर दिया था. मैं दुर्गा की बेटी हूं, शेर की सवारी करती हूं.''

MP: कांग्रेस के लिए चुनौती बना उपचुनाव, ग्वालियर-चंबल संभाग में चरमराया संगठनात्मक ढांचा

''कैलाश विजयवर्गीय हैं बंगाल टाइगर''
उमा भारती ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिम बंगाल के चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बंगाल टाइगर बताया. उमा भारती ने कहा कि लंबे समय बाद ऐसा हुआ है कि सावन महीने में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. मैंने बाबा से प्रार्थना है कि काेरोना देश ही नहीं, दुनिया से दूर हो जाए। इसने लोगों की प्रसन्नता छीन ली है.

''सिंधिया ने पूरी की राजमाता की इच्छा''
ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से बगावत कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने के सवाल पर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने राजमाता की इच्छा पूरी की. उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी ही नहीं, वह अस्तित्व खो चुकी थी. कमलनाथ अपने विधायकों और नेताओं के कारण असहाय हो गए थे.''

देवास: काम के दबाव में आकर डिप्टी रेंजर ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

''शिवराज मध्य प्रदेश के रग-रग से वाकिफ''
शिवराज सिंह चौहान की तारीफों के पुल बांधते हुए उमा भारती ने कहा, ''अभी मध्य प्रदेश में ऐसा नेता है जो पूरे राज्य की रग-रग को समझता है. वह हर घर में एक सदस्य की तरह स्थापित हो चुके हैं.'' भाजपा में अपनी भूमिका को लेकर उमा भारती ने कहा कि पार्टी जो कहेगी, वही करूंगी.

''मंत्रिमंडल को लेकर कोई नाराजगी नहीं है''
मंत्रिमंडल को लेकर नाराजगी के सवाल पर उमा भारती ने कहा, ''शुरुआत में शिवराज और मुझमें थोड़ा संकोच का माहौल था, लेकिन अब हम सगे भाई-बहन की तरह हैं. बीडी शर्मा तो मेरे बहुत करीबी हैं. शिवराज और शर्मा से मैं सीधे बात करती हूं. मीडिया के जरिए उन्हें मैं कोई संदेश नहीं दूंगी.''

WATCH LIVE TV

Trending news