मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच नेता भाषा की मर्यादा लांघते जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम ने सीएम शिवराज को अपशब्द कहने का मामला अब चुनाव आयोग जा पहुंचा है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच नेता भाषा की मर्यादा लांघते जा रहे हैं. कांग्रेस और बीजेपी दोनों दल एक दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम ने सीएम शिवराज को अपशब्द कहने का मामला अब चुनाव आयोग जा पहुंचा है. बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने आचार्य प्रमोद कृष्णनम की चुनाव आयोग में शिकायत की है.
बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सत्तारूढ़ पार्टी की ओर से कहा गया है कि कांग्रेस नेता ने अपनी मर्यादा को लांघा है. उन्हें इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसीलिए उनपर वैधानिक कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढ़ें : MP के चुनावी दंगल के बीच जब नेताजी कूद पड़े अखाड़े में, फिर जो हुआ वो देखने लायक है
आपको बता दें कि शिवपुरी जिले की पोहरी और करैरा विधानसभा के नरवर और सतनवाड़ा में सचिन पायलट आचार्य प्रमोद कृष्णनम कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. इस दौरान कांग्रेसी नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निशाना साधते हुए कहा कि पुराण में तीन मामाओं का जिक्र है. पहला मामा मारीच जिसने रूप बदलकर सीता माता का हरण कराया था. दूसरा मामा कंस, जिसने अपनी सत्ता को बचाने के लिए बहन के बच्चों को मार दिया और तीसरा मामा शकुनि. जो छल फरेब करके पांडवों का सर्वनाश करना चाहता था. इन तीनों मामाओं को मिला दें तो मामा शिवराज बनता है.
जो खुद हार गया वो क्या जिताएगा?
वहीं पोहरी से कांग्रेस के प्रत्याशी हरिवल्लभ शुक्ला ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि जो खुद डेढ़ लाख वोटों से हार गया वो कैसे जिताएगा. तो वहीं सुरेश राठखेड़ा को चौथी फेल बताते हुए कहा कि एकाएक संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं.
WATCH LIVE TV: