उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर उनके ही सरकार के वन मंत्री उमंग सिंगार ने तमाम आरोप लगाए थे. पहले उसकी जांच तो होने दीजिए, फिर देखते हैं कि कांग्रेस से कौन-कौन इस्तीफा देगा.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) पर बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma) ने हमला बोला है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि दिग्विजय सिंह पहले खुद के सरकार के डेढ साल के कार्यों की भ्रष्ट्राचार की बात करें. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह पर उनके ही सरकार के वन मंत्री उमंग सिंगार ने तमाम आरोप लगाए थे. पहले उसकी जांच तो होने दीजिए, फिर देखते हैं कि कांग्रेस से कौन-कौन इस्तीफा देगा.
नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- काट ही हांडी बार-बार नहीं चढ़ती
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस के स्पीक अप इंडिया अभियान पर भी चुटकी ली. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में कोरोना फैलाने के लिए कांग्रेस भी जिम्मेदार है. क्योंकि कांग्रेस ने कोरोना को लेकर मजदूरों की मदद करने की बजाय उन्हें डराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोरोना को लेकर अभियान चलाने की जगह ये बताए कि उसने संकट काल में मजदूरों के लिए क्या किया ?
Watch Live TV-