मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी तक नहीं हुआ हो, लेकिन राजनीति दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीजेपी नेताओं ने तो अभी से प्रचार का प्लान भी तैयार कर लिया है.
Trending Photos
भोपाल: मध्य प्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान भले ही अभी तक नहीं हुआ है, लेकिन राजनीति दलों ने अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पूरी ताकत झोंक रहे हैं. बीजेपी के नेताओं ने तो अभी से प्रचार का प्लान भी तैयार कर लिया है. भारतीय जनता पार्टी 3 दिन का एक बड़ा कार्यक्रम ग्वालियर-चंबल संभाग में करने जा रही है, बीजेपी 22 से 24 अगस्त तक ग्वालियर में सदस्यता ग्रहण अभियान चलाएगी. इसे लेकर बीजेपी के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हजारों कांग्रेसी बीजेपी की सदस्यता लेंगे.
ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर होगा उपचुनाव
भारतीय जनता पार्टी के इस 3 दिवसीय अभियान में राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमरऔर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौजूद रहेंगे. गौरतलब है कि बीजेपी ज्वाइन करने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक भी दौरा ग्वालियर में नहीं हुआ है, तो सिंधिया और उनके समर्थक इस कार्यक्रम को बड़े पैमाने पर करना चाहते हैं. मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनावों में 16 सीटें इसी ग्वालियर चंबल संभाग से आती हैं.
ये भी पढ़ें: कमलनाथ का सीएम शिवराज को खत, 12 हजार रोजाना टेस्ट से कैसे रुकेगा कोरोना?
ये होगा कार्यक्रम का शेड्यूल
22 अगस्त को ग्वालियर बीजेपी का कार्यक्रम फूलबाग मैदान पर सुबह 10.30 बजे से होगा. इसके बाद सुबह 11.45 बजे फिजीकल कॉलेज के सभागार में ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्रों का कार्यक्रम आयोजित होगा. इसके अगले दिन 23 अगस्त को मुरैना लोकसभा क्षेत्र की मुरैना, सुमावली, अंबाह, दिमनी और जौरा विधानसभा क्षेत्रों में सदस्यता ग्रहण समारोह होगा. वहीं 24 अगस्त को भिंड, मुरैना लोकसभा क्षेत्र की गोहद, मेहगांव, सबलगढ़, श्योपुर, विजयपुर, अटेर, भिंड, लहार, भांडेर, सेवढ़ा और दतिया विधानसभा क्षेत्रों का सदस्यता ग्रहण समारोह होगा.
कांग्रेस के 25 विधायकों ने छोड़ा हाथ का साथ
आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 27 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव होने हैं. सूबे में 10 मार्च को कांग्रेस के 22 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी का हाथ थाम लिया था. जिससे तत्कालीन कमलनाथ सरकार को अल्पमत में आकर गिर गई थी. इसके बाद 12 जुलाई को बड़ा मलहरा से कांग्रेस विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी और 17 जुलाई को नेपानगर से कांग्रेस विधायक सुमित्रा देवी कसडेकर ने भी इस्तीफा दे दिया था. 23 जुलाई को मांधाता विधायक ने भी कांग्रेस से दूरी बना ली. इस तरह मार्च से अब तक पार्टी से इस्तीफा देने वालों की संख्या अब 25 हो गई है. जबकि जौरा और आगर-मालवा सीट से विधायकों का आकस्मिक निधन हो गया था. जिसके बाद मध्य प्रदेश में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है.
इन सीटों पर होंगे चुनाव
जिन सीटों पर चुनाव होगा उसमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, अम्बाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बामोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सांवेर, हाटपिपल्या, सुवासरा, बदनावर समेत जौरा और आगर मालवा विधानसभा शामिल है.
WATCH LIVE TV: