भोपालः मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों में से 8 सीटें जीतकर बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. 230 सदस्यीय विधानसभा में एक और कांग्रेस विधायक के इस्तीफे के बाद बहुमत का आंकड़ा 108 था. जिसे जिसे 28 विधानसभा सीटों में से फिलहाल 8 सीटें जीतकर बीजेपी ने हासिल कर लिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंत्रियों को मिली बड़ी जीत 
सुवासरा, बदनावर और बमोरी सीट पर शिवराज सरकार के मंत्रियों को बड़ी जीत मिली है. बमोरी सीट पर मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने 50 हजार से भी ज्यादा वोटों से चुनाव जीतकर ऐतिहासिक विजय हासिल की है. इसी तरह सुवासरा सीट पर हरदीप सिंह डंग 29 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीते हैं. तो बदनावर में राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव भी 21 हजार वोट से चुनाव जीता है. वही अनूपपुर में मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भी 35180 वोट से चुनाव जीता है. 


मांधाता, नेपानगर, अशोकनगर और भांडेर 
वही बीजेपी ने मांधाता, नेपानगर, अशोकनगर और भांडेर सीट पर भी जीत दर्ज कर ली है. मांधाता में नारायण पटेल, नेपानगर में सुमित्रा कास्डेकर, अशोकनगर में जजपाल सिंह जज्जी और भांडेर में रक्षा सरोनिया ने जीत दर्ज की है. जबकि कांग्रेस को अब तक केवल ब्यावरा सीट पर ही जीत मिली है. यहां कांग्रेस के रामचंद्र दांगी ने बीजेपी के नारायण सिंह पंवार को हराया है. 


ये भी पढ़ेंः सांवेर, सुरखी, सुमावली, सुवासरा, बमोरी का हालः सिसोदिया जीते, सांवेर में मतगणना रुकी


WATCH LIVE TV