त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी ने मारी बाजी, बसपा दूसरे कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसकी
Advertisement

त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी ने मारी बाजी, बसपा दूसरे कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसकी

पोहरी से बीजेपी के प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने बसपा के कैलाश कुशवाह को  21779 वोटों से करारी शिकस्त दी ! जानिए हार जीत के कारण

त्रिकोणीय मुकाबले में बीजेपी ने मारी बाजी, बसपा दूसरे कांग्रेस तीसरे नंबर पर खिसकी

पोहरी: शिवपुरी जिले की पोहरी सीट से उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश धाकड़ ने बसपा के कैलाश कुशवाह को  21779 वोटों से करारी शिकस्त दी. भाजपा को ईवीएम में 66001  तथा डाक मतपत्र की गिनती में 345 मत मिले हैं इस प्रकार भाजपा ने पोहरी सीट जीत ली विधानसभा की सीट जीत ली. खास बात यह हैं कि यहां कांग्रेस तीसरी नंबर पा आ गई.   

'कलेक्टर हमाए हैं, चुनाव हमई जीत हैं', कहने वाली इमरती नहीं बचा पाईं सीट

बीजेपी जीत के कारण 

1. सीएम के कारण वोट मिला
किरार धाकड़ बाहुल्य सीट होने के कारण सुरेश धाकड़ को वोट मिला है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के किरार समाज के है जिसते चलते किरार धाकड़ वोट मिला.  

2. मंत्री बनने से जीत
शिवराज सरकार में मंत्री बनने से क्षेत्र की जनता को विकास की उम्मीद भी जाग गई. इसके साथ ही चुनाव के दौरान क्षेत्र में सिचांई परियोजनाओं की स्वीकृति से फायदा मिला.  

3.सिंधिया के प्रभाव का क्षेत्र
सुरेश धाकड़ को ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला क्षेत्र होने का फायदा मिला. यही वजह रही की भाजपा ने यहां ज्यादा अंतर से जीत दर्ज की.  

कांग्रेस प्रत्याशी के हार का कारण  

1. किरार वोट नहीं मिला
सुरेश धाकड़ को जाति फैक्टर काम कर गया. किरार जाति की बाहुल्य सीट होने के कारण कांग्रेस को इस समाज का वोट नहीं मिला.  

2. क्षेत्र में कम पकड़
कांग्रेस के सीनियर नेता होने के बावजूद क्षेत्र में स्वीकार्ता कम नजर आती थी, यही कारण रहा हार का.  

3. बसपा ने मारी सेंध
बसपा के प्रत्याशी कैलाश कुशवाह दूसरे नंबर पर आ गए जबकि कांग्रेस को उन्होंने तीसरे नंबर पर फेंक दिया. बसपा प्रत्याशी 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दूसरे नंबर पर थे. कुशवाह और अनुसूचित जाति का वोट बसपा को मिला है यही कारण रहा कि बसपा ने यहा त्रिकोणीय संघर्ष की स्थिति पैदा की. 

WATCH LIVE TV

Trending news